Big Boss 18: रजत और अविनाश के बीच एक बार फिर हुआ झगड़ा

big boss
Share

Big Boss 18 के घर में हर दिन किसी ना किसी के बिच झगड़ा होता है अब आप सबको घर के अंदर रजत और अविनाश के बीच झगड़ा देखने को मिलेगा आप को बता दे इन दोनों के बीच ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. एक बार पहले भी रजत और अविनाश  के बीच झगड़ा देखने को मिल चुका है चलिए जानते है इस बार किस बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ

झगड़े की वजह

बिग बॉस 18 के घर में चाहत पांडे को खुद बिग बॉस ने घरवालों को ड्यूटी देने का आदेश दिया था. साथ ही चाहत पर ये जिम्मेदारी सौंपी गई थी हम देखेंगे कि विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा और उनकी टीम यानी ईशा सिंह और एलिस कौशिक चाहत को दी हुई ड्यूटीज करने से पूरी तरह से इनकार कर देंगे. जब चाहत ये देखेंगी तब वो फूट-फूटकर रोने लग जाएंगी और उन्हें इस तरह से देख रजत दलाल का दिल पिघल जाएगा.

रजत दलाल ने दी धमकी

रजत दलाल, अविनाश और विवियन के साथ उनकी टीम को ये धमकी दे डालेंगे कि बिग बॉस के घर में कोई किसी लड़की को बिना बात के दुखी नहीं करेगा. रजत दलाल की बात सुनकर अविनाश उन्हें पूछेंगे कि वो चिल्लाते हुए किसे धमकी दे रहे हैं. ये सब बातें बोलकर वो आखिर क्या दिखाना चाहते हैं? जिस तरह अविनाश रजत के साथ झगड़ते समय उनकी नक़ल करने की कोशिश करेंगे, वो देख रजत का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा और वो अविनाश की गर्दन पकड़ते हुए उनसे कहेंगे,”ये तेरे पापाजी का घर नहीं है.” अब रजत और अविनाश के बीच के झगड़े में घरवाले किसका साथ देंगे ये देखना दिलचस्प होगा.

ये भी पढे़ं- CID: जो देश के लिए हमेशा साथ में लड़े हैं, आज दुश्मन बन क्यों आमने-सामने खड़े हैं अभिजीत और दया

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप