Bigg Boss 18 : रविवार को अब नहीं आएंगे सलमान खान, शो में जोड़ा गया नया सेगमेंट…रविवार होगा खास!

Bigg Boss 18

Bigg Boss 18

Share

Bigg Boss 18 : शो में आपको बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है। मेकर्स ने शो के फॉरमैट में चेन्जेस किए हैं। इस शो के टाइमिंग में भी बदलाव किया गया है। फैंस का मोस्ट अवेटेट एपिसोड वीकेंड का वार अब शनिवार और रविवार के बजाय शुक्रवार और शनिवार को आएगा। रविवार को एक स्पेशल सेगमेंट आएगा।

रविवार एपिसोड में नया होस्ट

बता दें शुक्रवार का एपिसोड रात 10 बजे टेलीकास्ट किया जाएगा जबकि शनिवार को इसे 9.30 पर टेलीकास्ट किया जाएगा। शुक्रवार और शनिवार को सलमान खान ही शो को होस्ट करेंगे। वहीं रविवार को सलमान नहीं बल्कि एक्टर रवि किशन होस्ट करते नजर आएंगे।

अब हर रविवार को रवि किशन ही इस शो को होस्ट करेंगे। उनका यह शो हाए दय्या विद रवि भैय्या  ‘गर्दा उड़ा देंगे’ नाम से होगा। शो में रवि किशन अपने खास भोजपुरिया अंदाज में ही दिखेंगे। शो में एड किए इस सेगमेंट को आज से ही टेलीकास्ट किया जाएगा।

एक्टर ने घर में ली एंट्री

अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में रवि किशन घर में एंट्री करते हैं। मोटर साइकिल चलाते हुए रवि किशन अपनी आवाज के साथ घर के अंदर जाते हैं। रवि किशन कहते है, ‘हाय दईया हाय दईया…हाय दईया का हिसाब लेने आ गए है रवि भैया।’ रवि किशन घर के अंदर सभी सदस्यों के साथ डांस करते नजर हैं। उसके बाद वो घर वालों से बातचीत करते है। वो कहते हैं, रजत बाबू तुम बाहर की ये झूठी झूठी धमकियां काहे देते हो। इसके बाद रजत और विवियन में बहस होने लगती है।

आपको बता दें कि रवि किशन बीग बास ओटीटी सीजन-3 के गेस्ट होस्ट के रूप में भी नजर आ चुके हैं, जिसमें वह प्रतिभागियों से अपने खास अंदाज में संवाद करते दिखे थे। इसके अलावा वह कई अन्य सीजन में भी प्रतिभागियों से संवाद करते दर्शकों को दिख चुके हैं।

यह भी पढ़े : बिग बॉस के घर में हुई स्प्लिट्सविलन की एंट्री, स्टेज पर ही हुआ बवाल… गुस्से में दिखे सलमान खान  

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *