Advertisement

श्रीनगर एयरपोर्ट पर MiG-29 विमानों का स्क्वाड्रन तैनात, पाकिस्तान-चीन दोनों मोर्चों पर होगा फायदा

Share
Advertisement

MiG-29 Fighter Jet भारत ने पाकिस्तानी और चीनी दोनों मोर्चों से खतरों से निपटने के लिए श्रीनगर हवाई अड्डे पर उन्नत मिग-29 यूपीजी लड़ाकू विमानों का एक स्क्वाड्रन श्रीनगर एयर बेस पर तैनात किया गया है।

Advertisement

भारत लगातार अपने रक्षा क्षेत्र को मजबूत कर रहा है। वहीं, भारत ने अपने दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। इसी कड़ी में भारत ने पाकिस्तान और चीन दोनों मोर्चों से खतरों से निपटने के लिए श्रीनगर एयरबेस पर उन्नत मिग-29 यूपीजी लड़ाकू विमानों का एक स्क्वाड्रन तैनात किया है। उन्नत मिग-29 यूपीजी लड़ाकू विमान एक नया रक्षक बन कर उभरा है। उन्नत मिग-29 यूपीजी लड़ाकू विमान को मिग -21 स्क्वाड्रन की जगह तैनात किया गया है।

मिग-29 यूपीजी लड़ाकू विमान को घाटी में पाकिस्तान को मुहंतोड़ जवाब देने के लिए तैनात किया गया है। यह श्रीनगर कश्मीर घाटी के केंद्र में स्थित है और इसकी ऊंचाई मैदानी इलाकों से अधिक है। भारतीय वायु सेना के पायलट स्क्वाड्रन लीडर विपुल शर्मा ने मिग-29 यूपीजी लड़ाकू विमान की खासियतों के बारे में बताया।

मिग-29 यूपीजी लड़ाकू विमान की युद्धक क्षमता अधिक है। यह एवियोनिक्स और लंबी दूरी की मिसाइलों से लैस है। विपुल शर्मा ने बताया कि मिग-29 इन सभी मानदंडों को पूरा करता है, जिसके कारण हम दोनों मोर्चों पर दुश्मनों से मुकाबला करने में सक्षम हैं।

ये भी पढ़ें: रूस-यूक्रेन के बीच अब हवाई हमला शुरू, 8 साल के बच्चे की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *