Ranchi : झारखंड हाईकोर्ट से हेमंत सोरेन को मिली जमानत, 31 जनवरी को हुई थी गिरफ्तारी

Share

Ranchi : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमानत मिल गई है। जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हाईकोर्ट ने शुक्रवार को जमानत दी। ईडी ने जमीन घोटाले मामले में गिरफ्तार किया था। ईडी और बचाव पक्ष की दलील सुनने के बाद 13 जून को हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा था।

आपको बता दें कि जमीन घोटाले से जुड़े मामले में ईडी ने सोरेन को गिरफ्तार किया था। यह गिरफ्तारी 31 जनवरी की रात को हुई थी। हेमंत सोरेन लगभग 5 महीने तक जेल में रहे हैं। कुछ दिन के लिए बाहर जरुर आए थे। गिरफ्तारी से पहले हेमंत सोरेन ने सीएम पद से इस्तीफा दिया था। हाईकोर्ट में सुनवाई की बात करें तो 13 जून को सुनवाई हुई थी। ईडी और बचाव पक्ष की दलील सुनने के बाद हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। आज हाईकोर्ट का फैसला आया है। हाईकोर्ट ने हेमंत सोरेन को जमानत दी। हेमंत सोरेन बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में न्यायिक हिरासत में हैं। झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस ने फैसले का स्वागत किया है। ऐसा माना जा रहा है कि हेमंत सोरेन आज देर शाम तक जेल से बाहर आ सकते हैं।

Hamirpur: आकाशीय बिजली गिरने से दो चचेरे भाइयों समेत 3 की मौत, महिला समेत 3 झुलसे

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप