NET EXAM: “पेपर लीक धांधली और घोर अनियमितताओं का… नेट परीक्षा रद्द होने पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पर किया पोस्ट

Share

NET EXAM: एनटीए ने नेट परीक्षा रद्द कर दी। इसी को लेकर विपक्षी नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं। नेट परीक्षा रद्द होने पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने गुरुवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि धांधली और घोर अनियमितताओं का अब पर्दाफाश हो चुका है।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये कैसी “परीक्षा पे चर्चा”, जहां रोज़ाना लीक होता पर्चा। मोदी सरकार ने देश की शिक्षा व भर्ती प्रणाली को तहस-नहस कर दिया है। नीट, यूजीसी-नेट, सीयूईटी में पेपर लीक, धांधली और घोर अनियमितताओं का अब पर्दाफ़ाश हो चुका है। बहुप्रचारित एनआरए राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी पूर्णतः निष्क्रिय है।

साथ – साथ संसाधनों की भी बचत करेगा : मल्लिकार्जुन खड़गे

मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि अगस्त 2020 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बड़े जोर-शोर से एनआरए की घोषणा की थी। ज़बरदस्त ढिंढ़ोरा पीटकर उन्होंने बोला था, एनआरए करोड़ों युवाओं के लिए वरदान साबित होगी। सामान्य पात्रता परीक्षा के माध्यम से, यह कई परीक्षाओं को समाप्त कर देगा और कीमती समय के साथ-साथ संसाधनों की भी बचत करेगा। इससे पारदर्शिता को भी बढ़ावा मिलेगा।

एजेंसी मात्र बना दिया : मल्लिकार्जुन खड़गे

मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पर लिखा, दिसंबर 2022 तक केवल 20 करोड़ रुपये ही ख़र्च किये गये, जब-जब संसद में विपक्ष ने जवाब मांगा, तो मोदी सरकार टाल-मटोल और बहानेबाज़ी करती गई। एनआरए को केवल निचले स्तर पर अभ्यर्थियों की छटनी करने के लिए एक एजेंसी मात्र बना दिया गया, जबकि उसको भर्ती परीक्षा की एकमात्र एजेंसी बनना था।

Lucknow: उपचार के लिए मरीजों को जल्द उपलब्ध कराई जाए आर्थिक सहायताः CM योगी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें