
नीट पीजी (NEET-PG 2022) परीक्षा टालने की याचिका खारिज सुप्रीम कोर्ट (supreme court) ने आज खारिज कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा इस समय पर परीक्षा का स्थगन केवल अराजकता और अनिश्चितता पैदा करेगा। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस सूर्यकांत की पीठ ने शुक्रवार को सुनवाई के दौरान, 21 मई को होने वाली नीट पीजी परीक्षा 2022 को स्थगित करने की मांग को खारिज कर दिया।
सुप्रीम कोर्ट ने नीट-पीजी 2022 की परीक्षा टालने वाले याचिका पर कहा कि इससे अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी भी होगी। ये सरकार की पॉलिसी का मामाला है। कोर्ट ने आगे कहा, एडमिशन में किसी भी तरह की देरी से मरीजों की देखभाल और अस्पतालों में काम प्रभावित होता है। परीक्षा स्थगित करने के अनुरोध पर विचार किया गया है। जिसके बाद निर्णय लिया गया है कि हम इस समय परीक्षा स्थगित करके पेशेंट केयर को प्रभावित नहीं होने दे सकते।
मेडिकल छात्र संगठन लगातार कर रहे परीक्षा टालने की मांग
अखिल भारतीय मेडिकल छात्र संघ (AIMSA) द्वारा NEET-PG 2022 परीक्षा को स्थगित करने के लिए बुधवार, चार मई, 2022 को सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई थी। इसके अलावा मेडिकल छात्रों के दो अन्य संगठन FAIMA और UDFA भी लगातार नीट पीजी परीक्षा टालने की मांग को लेकर आवाज उठा रहे हैं। संगठनों की ओर से केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तथा प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर राहत देने की मांग भी गई थी।
वहीं, आईएमए यानी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association) के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया से मुलाकात भी की था और परीक्षा टालने का आग्रह किया था। हालांकि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने उन्हें कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया।
21 मई 2022 में होनी है परीक्षा
परीक्षा 21 मई को होनी है। इस बार बड़ी संख्या में 2022 की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। 2 लाख 6000 से अधिक डॉक्टरों ने रजिस्ट्रेशन कराया है जो पिछले 2 सालों में परीक्षा में बैठने वाले डॉक्टरों की संख्या की तुलना में बहुत अधिक है।