Boat Capsizes: 50 लोगों को ले जा रही नाव पलटी, 7 की मौत, कई लापता

Boat Capsizes
Jharsuguda Boat Capsizes: ओडिशा के झारसुगुड़ा (Jharsuguda) में कल शुक्रवार की शाम बड़ा हादसा हो गया. यहां महिलाओं और बच्चों समेत लगभग 50 से अधिक यात्रियों को लेकर जा रही नाव (boat) महानदी (Mahanadi) में पलट गई। इस घटना में 7 की मौत हो गई है। वहीं अभी कुछ लोग लापता भी हैं। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मृतक के परिवार को 4 लाख रुपये की मदद देने की घोषणा की है।
यह दुर्घटना पत्थर सेनी मंदिर के पास महानदी में हुई है। मौके पर राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। हवलदार, मेजर, बाल कृष्ण थापा ने बताया कि, “कुल आठ लोग लापता हैं। एक व्यक्ति को कल नदी से बाहर निकाला गया था। आज सुबह छह शव बरामद किए गए। कुल सात शव बरामद किए गए हैं। तलाश जारी है।” ऑपरेशन चल रहा है…”
ये हादसा उस समय हुआ जब नाव बरगढ़ जिले के अंबावोना ब्लॉक के अंतर्गत पथरसेनी के लिए जा रही थी। हादसे की जानकारी लगते ही राज्य के सीएम नवीन पटनायक ने मुख्य सचिव और एसआरसी को बचाव कार्य तेज करने का निर्देश दिया है। मौके पर हवाई मार्ग से 5 स्कूबा ड्राइवर और 2 कैमरे भी भेजे गए हैं।
यह भी पढ़ें: UP: भीषण सड़क हादसा, 4 की मौत, 23 घायल, कई की हालत गंभीर
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप