IPS प्रवीण सूद बने सीबीआई के नए डायरेक्टर, अभी कर्नाटक में संभाल रहें हैं DGP का पद

IPS प्रवीण सूद सीबीआई के नए डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। वह सुबोध कुमार जायसवाल की जगह लेंगे। वह 25 मई को कार्यभार संभालेंगे। पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली कमेटी ने सीबीआई चीफ के लिए तीन नामों को शॉर्टलिस्ट किया था जिसमें से आईपीएल प्रवीण सूद के नाम पर मुहर लगाई गई है और नए सीबीआई डायरेक्टर के तौर पर नियुक्त किया गया है।
प्रवीण सूद कर्नाटक के डीजीपी रह चुके हैं। कमेटी ने उनके साथ-साथ मध्य प्रदेश के डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना और अग्निशमन सेवा, नागरिक सुरक्षा और होम गार्ड के महानिदेशक ताज हसन के नाम को भी शॉर्ट लिस्ट किया था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सीबीआई के नए डायरेक्टर के लिए प्रवीण सूद के अलावा दो अन्य नामों पर चर्चा हुई थी लेकिन आखिर में इनके नाम पर मुहर लगी। प्रवीण सूद के अलावा दिल्ली और अन्य राज्यों के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के नाम पर चर्चा हुई थी।
ये भी पढ़ें: राजस्थान में Aam Aadmi Party का बढ़ रहा कारवां, टेंपो और रिक्शा चालकों ने ली पार्टी की सदस्यता