Advertisement

ईडी दफ्तर के अंदर अफसरों के राहुल से सीधे सवाल, स्मृति ने किया वार, बोलीं- भ्रष्टाचार के समर्थन में उतर रही कांग्रेस

Share

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पार्टी पर बड़ा हमला (Smriti Attacked Congress) बोला है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के समर्थन में कांग्रेस आज उतरी है।

Smriti attacked Congress
Share
Advertisement

नई दिल्ली: ईडी दफ्तर के भीतर राहुल गांधी से पूछताछ लगातार जारी है। इस बीच भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पार्टी पर बड़ा हमला (Smriti Attacked Congress) बोला है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के समर्थन में कांग्रेस आज उतरी है। जो जेल से बेल पर हैं उन्होंने घोषणा की है कि आओ दिल्ली को घेरो एक जांच एजेंसी पर दबाव डालने के लिए…कांग्रेस शासित मंत्रियों को आमंत्रित किया गया। एजेंसी पर इस तरह से दबाव डालने को आप क्या नाम देंगे। 75% मात्र उनकी हिस्सेदारी थी बाकी उनकी माता जी के पास, मोती लाल बोरा और ऑस्कर फर्नांडीज़ जैसे नेताओं के पास थी।

Advertisement

एजेंसी पर इस तरह से दबाव डालने को आप क्या नाम देंगे

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर वार करते (Smriti Attacked Congress) हुए कहा कि 2008 में इस कंपनी ने अपने ऊपर 90 करोड़ का कर्ज चढ़ा लिया था और फैसला किया कि अब ये कंपनी प्रोपर्टी के बिजनेस में उतरेगी। 2010 में 5 लाख रूपए से यंग इंडिया नाम की कंपनी बनी और राहुल गांधी इसमें निदेशक के रूप में इसमें सम्मिलित हुए। एक कंपनी जो 1930 में गठित होती है उसका नाम एसोसिएटेड जर्नल लिमिटेड। जिस पर अब गांधी परिवार का कब्ज़ा है।

Read Also:- National Herald Case: Rahul Gandhi से ईडी की पूछताछ शुरू, 3 अफसरों के सवालों का सामना कर रहे राहुल

भ्रष्टाचार के मुद्दों पर राहुल गांधी को तलब किया गया

कांग्रेस पर हमला (Smriti Attacked Congress) बोलते हुए उन्होनें आगे कहा कि इस अखबार के प्रकाशन के लिए एक ही परिवार को शेयर होल्डिंग दी गई और ये एक ही परिवार को इसलिए दी गई ताकि वे प्रकाशन न करें बल्कि रियल स्टेट का बिजनेस करें। एक इन्वेस्टिगेशन एजेंसी पर खुलेआम दबाव डालने वाली कांग्रेस की इस रणनीति को आप क्या नाम देंगे? भ्रष्टाचार के मुद्दों पर राहुल गांधी को तलब किया गया है, उन विषय पर विचार करें?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *