Advertisement

Delhi Liquor Scam: ये है शराब घोटाले की सच्चाई! आतिशी ने किया बड़ा खुलासा

Share
Advertisement

आबकारी नीति घोटाले(Delhi Liquor Scam) को लेकर आज यानि 7 अप्रैल को दिल्ली सरकार की कैबिनेट मंत्री आतिशी ने कई बड़े खुलासे किए। आतिशी ने कहा कि जिस आबकारी घोटाले के आरोप में मनीष सिसोदिया का उपमुख्यमंत्री का पद चला गया है और 26 मार्च से जेल में हैं। आम आदमी पार्टी ने इस घोटाले की सच्चाई से पर्दा उठाने का दावा किया है।

Advertisement

आतिशी ने ये बड़े दावे किए

पहला आरोप है कि शराब कारोबारियों से 100 करोड़ लिए गए, उसे आम आदमी पार्टी ने गोवा में खर्च किए।इस मामले में आरोपी राजेश जोशी और गौतम मल्होत्रा को राउज एवेन्यू कोर्ट ने शनिवार को जमानत दे दी है और 85 पेज का आर्डर दिया है, इस आर्डर से साफ हो रहा है कि इस मामले में एक भी पैसे का घोटाला नहीं हुआ है।

ईडी ने पहले 100 करोड़ का आरोप लगाया, इसके बाद ईडी 30 करोड़ पर आ गई है। आरोप में कहा गया कि राजेश जोशी ने यह पैसा गोवा में पहुंचाया। इस पर कोर्ट ने कहा है कि इसका भी कोई प्रमाण नहीं मिला है। कहा गया कि पैया हवाला के माध्मय से पर्चियों के माध्यम से लिया गया है। कोर्ट ने कहा है कि इसका कोई सबूत ईडी के पास नही है।

यहां देखें:

“नहीं हुआ कोई घोटाला”

दूसरा आरोप है कि 100 करोड़ रुपये गोवा चुनाव में खर्च किया गया है। ईडी ने पूरी जांच कर ली है। मगर पूरी जांच में उन्हें पता चला है कि गोवा चुनाव में केवल 19 लाख रुपये खर्च हुए हैं। इसके बाद अब भाजपा को माफी मांगनी चाहिए, भाजपा एक साल से 100 करोड़ का आरोप लगा रही है।

ये भी पढ़ें: ग्वालियर में AAP की एंट्री, रानी अग्रवाल करेंगी कार्यकर्ताओं से मुलाकात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *