अमरनाथ गुफा के पास बादल फटा, 5 लोगों की मौत की खबर,रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु

Share

Breaking News: जम्मू-कश्मीर में पवित्र अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने की खबर सामने आ रही है। बता दें पानी के तेज बहाव से तीन लंगर कई टेंट भी बह गए हैं। बताया जा रहा है कि पानी में दो व्यक्ति बह गए हैं फिलहाल 5 मौत की खबर सामने आ रही है। इसी के साथ खबर ये भी आ रही है कि अमरनाथ गुफा के पास भारी बारिश और भूस्खलन के कारण पानी आया। फिलहाल स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुट गया है और यात्रियों को सुरक्षित तरीके से निकालने की कोशिश जारी है।

यह भी पढ़ें: भीषण गर्मी से लोगों को जल्द मिलेगी राहत, कई राज्यों में मूसलाधार बारिश को लेकर IMD ने जारी किया अलर्ट

खबरों के मुताबिक अमरनाथ गुफा के पास पानी के तेज बहाव में कई टेंट को नुकसान पहुंचा है और ये बह गए हैं। प्राथमिक सूचना के मुताबिक बादल फटने के बाद पानी बढ़ने से कई श्रद्धालु इसमें फंस गए हैं। मौके पर राहत और बचाव दल पहुंच चुके हैं। इसी के साथ NDRF, SDRF, Para Military के टीम मौके पर मौजूद।

NDRF और SDRF की टीम मौके पर मौजूद

प्राथमिक तौर पर राहत और बचाव कार्य एजेंसियां इसे मध्यम स्तर का हादसा मान रही है। लेकिन आइटीबीपी की दो कंपनियों के अलावा एनडीआरएफ की भी दो टीमों राहत और बचाव कार्य में तैनात हैं। टेंट के पास बचाव दल की टीमें थीं इसीलिए ज्यादा यात्रियों को बचाया जा सका है। राहत बचाव कार्य अभी जारी है। नदी के स्तर पर आगे की ओर जो लोग गए हैं, उन पर नजर रखी जा रही है। आने वाले समय में श्राइन बोर्ड की ओर से हेल्प लाइन भी जारी किया जाएगा। जिनके परिजन वहा गए हैं, वो उस नंबर से जानकारी ले सकते हैं।