Advertisement

Azamgarh MLC Election Result 2022: निर्दल प्रत्याशी विक्रांत ने BJP के अरुणकांत को दी करारी शिकस्त, जानें कौन है Vikrant Singh Rishu

Azamgarh MLC Election Result
Share
Advertisement

Azamgarh MLC Election Result 2022: उत्तर प्रदेश में MLC चुनाव 2022 (Azamgarh MLC Election Result) के नतीजे आ गए हैं। इस बार आजमगढ़-मऊ क्षेत्र के एमएलसी चुनाव के रिजल्ट में अलग ही नजारा देखने को मिला है। यहां भाजपा प्रत्याशी अरुणकांत यादव को 2814 मतों से आखिरकार विक्रांत सिंह रिशू ने करारी शिकस्त दी। बीजेपी से बगावत के बावजूद विक्रांत ने आजमगढ़ में अपना सिक्का जमा लिया है।

Advertisement

निर्दल प्रत्याशी विक्रांत ने BJP के अरुणकांत को दी करारी शिकस्त

भाजपा ने उत्तर प्रदेश में MLC चुनाव (UP MLC Election Results List) में 27 सीटों में से 24 सीटों पर जीत हासिल की है। बहराइच से प्रज्ञा तिवारी, जौनपुर से बृजेश सिंह प्रिंशु, रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह, लखनऊ से बीजेपी के रामचंद्र प्रधान, बाराबंकी से अंगद कुमार सिंह और देवरिया से बीजेपी के डॉ.रतन पाल सिंह की जीत हो चुकी है। बाकी सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों ने बढ़त बना रखी है। आजमगढ़, प्रतापगढ़ और वाराणसी सीट से निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत हासिल की है।

जानें कौन है Vikrant Singh Rishu

आजमगढ़-मऊ (Azamgarh MLC Election Result) स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से नवनिर्वाचित(निर्दलीय) विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) Vikrant Singh Rishu एमएलसी यशंवत सिंह के पुत्र हैं। इन्होनें शुरुआत में अपने गांव हल्देमऊ सरौना से 2017 के ग्राम पंचायत के चुनाव में ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ने का फैसला किया था लेकिन इन्होनें उसके बाद मऊ से जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ा। इन्होनें मऊ जिले के सुल्तानीपुर सीट से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ा और जीत भी गए।

Vikrant Singh Rishu ने BJP प्रत्याशी को हराकर की जीत हासिल

बता दें कि सीएम योगी के करीबी रहे पिता यशंवत सिंह के बल पर जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए टिकट की दावेदारी की लेकिन इनके कुछ हाथ नहीं लगा। उसके बाद इस विधान परिषद के चुनाव में एक बार फिर BJP से टिकट मांगा लेकिन पार्टी ने फूलपुर-पवई विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक अरुणकांत यादव को टिकट दे दिया। इसके बाद Vikrant Singh Rishu ने बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया और मंगलवार को नतीजे आने पर BJP प्रत्याशी को ही 2814 मतों के अंतर से हराकर जीत हासिल कर ली।

Read Also:- UP MLC Election Results 2022: यूपी MLC चुनाव में हर सीट का रिजल्ट यहां देखें, जानिए कौन-कहां से जीता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *