WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खबर! अब WhatsApp Group में शामिल हो सकेंगे 1024 लोग, जानें कैसे

WhatsApp एक इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप और जल्द ही इसकी काबिलियत में इजाफा होने जा रहा है। मेटा के स्वामित्व वाली इस ऐप में ग्रुप चैट के दौरान 1024 लोग शामिल हो सकेंगे। यह वॉट्सऐप के अपकमिंग फीचर्स को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WaBetaInfo ने इस फीचर्स की जानकारी शेयर की है। इसके साथ ही रिपोर्ट में कहा गया है कि यह फीचर एंड्रॉइड और आईओएस के लिए व्हाट्सएप बीटा पर पहले से ही उपलब्ध है। हालांकि, यह बीटा टेस्टर्स की एक निश्चित समय के लिए है। यह समय कब तक का है ये नहीं बताया गया है।
इस साल की शुरुआत में इस सीमा को 256 से बढ़ाकर 512 कर दिया गया था। बता दें कि इस अपडेट को आगे चलकर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। 1,024 प्रतिभागियों वाला व्हाट्सएप ग्रुप एक नॉर्मल ग्रुप की तरह की काम करेगा। ये नया अपडेट उन यूजर्स के लिए मददगार साबित होगा जो WhatsApp के जरिए अपना बिजनेस चला रहे हैं। और ये लोग एक ही बार में कई लोगों को मैसेज भेज पाएंगे। बता दें कि WhatsApp का कॉम्पेटीटर टेलिग्राम यूजर्स को ग्रुप में 2,00,000 लोग जोड़ने की अनुमति देता है। अब अगर WhatsApp अपने ग्रुप चैट के लिए 1,024 यूजर्स का अपडेट रोलआउट कर देता है तो यह WhatsApp बिजनेस यूजर्स के लिए खुशखबरी से कम नहीं होगा। यह अपडेट जल्द ही दिए जाने की उम्मीद है।