Bhadohi: मातम में बदली खुशियां, बेटे की शादी से बोलेरो चलाकर लौट रहे व्यक्ति की दर्दनाक मौत

Share

Bhadohi: यूपी के भदोही से बड़ी खबर सामने आई है. जहां कोइरौना थाना इलाके में बोलेरो गाड़ी सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसे में अपने ही बेटे की शादी से घर लौट रहे बोलेरो चालक की मौत हो गई. जबकि एक और सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव पीएम जांच भेज दिया है। दुर्घटना से मृतक परिवार की खुशियां मातम में तब्दील हो गई. परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

दरअसल, भदोही के गोपीगंज थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव निवासी शिवचरन बिन्द 48 उर्फ दरोगा के पुत्र बालमुकुंद बिन्द की रविवार शाम को प्रयागराज की हंडिया थाना इलाके के भीटी क्षेत्र में बारात गई थी। बतादें कि सोमवार सुबह शिवचरन बिन्द बारात विदाई के उपरांत एक और व्यक्ति को बिठाकर सामान के साथ बोलेरो गाड़ी से घर लौट रहे थे। सुबह करीब 11 अपने घर से कुछ दूर भदोही जिले के कोईरौना थाना क्षेत्र के रैयापुर में पहुंचे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार गाड़ी असंतुलित होकर जंगीगंज-धनतुलसी मार्ग किनारे मौजूद चिलबिल के भारी भरकर पेड़ में जा टकराई।

दुर्घटना में जहां बोलेरो के जहां परखच्चे उड़ गए, वहीं मौके पर ही बोलेरो चालक शिवचरन उर्फ दरोगा ने दम तोड़ दिया। दुर्घटना में एक और सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। आशंका व्यक्त की गई है, रात्रि शादी में जगने के कारण सम्भवतः चालक को नींद आई होगी, जिससे हादसा हो गया। मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई.

सूचना पाते ही पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भिजवाया। साथ ही विधिक कार्रवाई पूर्ण करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिवार में आयोजित मांगलिक कार्यक्रम की खुशियां मातम में बदल गई है। एक तरफ घर में नई बहू के आगमन पर स्वागत की तैयारी चल रही थी, दूसरी तरफ परिवार के प्रमुख व्यक्ति की हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। मृतक तीन पुत्रों क्रमशः बालमुकुंद बिन्द, महेश एवं जय सिंह का पिता था। पत्नी उषा देवी सहित सभी स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।

(भदोही से रामकृष्ण पाण्डेय की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Rampur: फीस जमा करने जा रहे B.C.A के छात्र की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप