
Banda news : यूपी के बांदा जिले के बिसंडा थाना क्षेत्र में एक बेहद दर्दनाक घटना घटी है। यहां कुएं में गिरी एक जोड़ी चप्पल को निकालने की कोशिश में तीन दोस्तों की जान चली गई। यह घटना बड़ा गांव में हुई, जहां तीन दोस्तों ने चप्पल निकालने की कोशिश की। कुआं काफी गहरा और लंबे समय से बंद पड़ा था। दिन के वक्त, एक दोस्त ने पहले कुएं में उतरकर चप्पल निकालने की कोशिश की, लेकिन वह बेहोश होकर वहीं गिर गया।
जब बाहर नहीं निकले तो गांव वालों में मचा हड़कंप
इसके बाद दूसरे दोस्त ने मदद के लिए कुएं में उतरने का निर्णय लिया। लेकिन उसकी भी हालत खराब हो गई और वह भी बेहोश होकर कुएं में गिर गया। जब तीसरा दोस्त भी कुएं में उतर गया और बाहर नहीं आया, तब गांव वालों में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने जब देखा कि तीनों बेहोश पड़े हैं, तो उन्होंने पुलिस और प्रशासन को सूचना दी।
सूचना पर पहुंचे बचाव दल ने तीनों शवों को निकाला बाहर
सूचना मिलते ही एसडीएम रावेंद्र सिंह और पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल अग्निशमन टीम के साथ मौके पर पहुंचे। बचाव दल ने ऑक्सीजन सिलेंडर और अन्य आवश्यक उपकरणों के साथ कुएं में उतरकर तीनों को बाहर निकाला। हालांकि, तीनों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमॉर्टम के लिए रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज भेजा।
गांव में पसरा सन्नाटा
इस घटना ने गांव में सन्नाटा फैला दिया है। तीनों दोस्तों के परिवारों में मातम का माहौल है। पुलिस अधीक्षक बांदा ने आश्वासन दिया है कि जिला प्रशासन और सरकार की ओर से मृतकों के परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इस घटना ने एक बार फिर से सुरक्षा मानकों और सावधानी बरतने की आवश्यकता को उजागर किया है। कुएं जैसी खतरनाक जगहों पर सावधानी बरतना जरूरी है, ताकि ऐसी दर्दनाक घटनाओं से बचा जा सके।
यह भी पढ़ें : UP: पॉवर कट की समस्या से मुक्त होगा प्रयागराज महाकुंभ, हाइब्रिड सोलर लाइट बनेगी मददगार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप