Bihar: बगहा में भी रामनाम की धूम, भक्तों का उमड़ा सैलाब

Bagha news

Bagha news

Share

Bagha news: बिहार के भक्तों में भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह है। यहां विभिन्न मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ी। कई मंदिर परिसरों में बड़ी स्क्रीन लगाकर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम लाइव दिखाया गया। इस अवसर पर भक्त श्रीराम नाम के जयकारे लगाते हुए नजर आए। बिहार के बगहा में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला।

सीताराम आश्रम में रामोत्सव

500 सालों के लंबे इंतजार के बाद आज अवध में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक क्षण पर देशभर राममय हो गया है। नेपाल और यूपी सीमा पर स्थित बगहा के सीताराम आश्रम में भी रामोत्सव की धूम मची है। दरअसल गोरखपुर बेतिया मुख्य सड़क NH 727 किनारे स्थित सीता राम आश्रम में विगत 26 वर्षों से अखंड राम नाम संकीर्तन किया जा रहा है।

कांग्रेस नेता भी पहुंचे

लिहाजा यहां अयोध्या में श्रीराम की घर वापसी को लेकर ख़ास उत्सव का आयोजन किया गया है। इस मौक़े पर बिहार बीजेपी के राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दूबे के साथ सदर विधायक राम सिंह पूरे दल बल के साथ पूजा अर्चना करने पहुंचे। कांग्रेस के 01 वाल्मिकीनगर लोकसभा क्षेत्र के उप विजेता रहे प्रवेश मिश्रा ने भी अपनी हाज़िरी लगाई और बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा की राम सबके हैं हम भी उनसे अलग नहीं हैं।

पूरे विश्व में रामभक्त मना रहे दीवाली- सतीश चंद्र

इस ख़ास अवसर पर बीजेपी के राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि आज पूरे विश्व के रामभक्त दीवाली मना रहे हैं क्योंकि वर्षों से आज के इस गौरवशाली क्षण का भारत ही नहीं विश्वभर को इंतजार था। बता दें कि श्रीराम अयोध्या धाम में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को शहर व ग्रामीण इलाकों में शोभा यात्रा निकाली गई। इसके बाद भक्तों ने विभिन्न धार्मिक स्थलों में पूजा अर्चना की औऱ भजन कीर्तन में लोग सराबोर रहे।

रिपोर्टः परवेज आलम, संवाददाता, बगहा, बिहार

यह भी पढ़ें: हजारों साल बाद भी लोग करेंगे आज की इस तारीख की चर्चाः नरेंद्र मोदी, पीएम

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar