Advertisement

मात्र इतने रुपये में घर ले जा सकेंगे Ola S1 Air, कंपनी ने पेश किए 3 वेरिएंट

Credits: Google

Share
Advertisement

गुरुवार को ओला इलेक्ट्रिक ने अपना ओला एस1 एयर (Ola S1 Air) ई-स्कूटर लॉन्च किया है। आपको बता दें कि इसकी कीमत 84,999 रुपये है। साथ ही जानकारी के लिए बता दें कि इसे तीन वेरिएंट में पेश किया गया है। कंपनी ने ओला एस1 (Ola S1) के नए वेरिएंट को भी लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 99,999 रुपये है। इसमें 2kWh की बैटरी पेश की गई है। ये 91 किमी की IDC रेंज और 90 किमी / घंटा की टॉप स्पीड देता है। कंपनी ने कहा कि नए वेरिएंट को 9 फरवरी से बुक किया जा सकता है। हालांकि, इसकी डिलीवरी मार्च 2023 से शुरू होगी।

Advertisement

Ola S1 Air के कलर ऑप्शन

आपको बता दें कि नया “एस1” वेरिएंट 11 रंगों में उपलब्ध होगा। इसमें गेरुआ (Gerua), मैट ब्लैक (Matt Black), कोरल ग्लैम (Coral Glam), मिलेनियल पिंक (Millennial Pink), पोर्सिलेन व्हाइट (Porcelain White), मिडनाइट ब्लू (Midnight Blue), जेट ब्लैक (Jet Black), मार्शमेलो (Marshmellow), एन्थ्रेसाइट ग्रे (Anthracite Grey), लिक्विड सिल्वर (Liquid Silver) और नियो मिंट (Neo Mint) जैसे रंग शामिल हैं। साथ ही “एस1 एयर” कोरल ग्लैम (Coral Glam), नियो मिंट (Neo Mint), पोर्सिलेन व्हाइट (Porcelain White), जेट ब्लैक (Jet Black) और लिक्विड सिल्वर (Liquid Silver) जैसे रंगों में पेश किया गया है।

ओला एस1 एयर को 2kWh, 3kWh और 4kWh के बैटरी पैक के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसमें 4.5kW की हब मोटर दी जाएगी। साथ ही कंपनी ने ये दावा किया है कि इसकी टॉप स्पीड 85 किमी/घंटा होगी।

साथ ही कंपनी के अनुसार, 2 kWh वैरिएंट 85 किमी की IDC रेंज प्रदान करता है। इसके अलावा 3kWh और 4kWh वैरिएंट के लिए IDC रेंज क्रमशः 125 किमी और 165 किमी की होने वाली है।

ये भी पढ़ें: ब्लूटूथ और नए कलर में लॉन्च हुई 2023 Suzuki Gixxer रेंज! जानें क्या है कीमत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें