Advertisement

Hyundai Cars 2023: भारतीय बाजार में कंपनी की ये दो गाड़ियां मचाएंगी बवाल, जानें फीचर्स

Share
Advertisement

Hyundai Cars 2023: हुंडई कंपनी कई सालों से अपनी शानदार गाड़ियों को पेश कर लोगों का दिल जीत रही है। फिलहाल इस साल Hyundai, ने कोई नई गाड़ी भारतीय बाजार में नहीं उतारी है। हालांकि, ब्रांड ने मौजूदा लाइन-अप को नए फीचर्स और वेरिएंट्स के साथ अपडेट किया है। कंपनी अगले दो सालों में दो धमाकेदार गाड़ियों को लॉन्च करने की योजना बना रही है। आपके बता दें की Hyundai ने Alcazar के साथ 7-सीटर SUV सेगमेंट में अपनी एंट्री की थी। कंपनी ने 2028 तक देश में 6 नए इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करने की भी घोषणा की है। हम आपको आने वाले समय में Hyundai की नई लॉन्च होने वाली गाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं।

Advertisement

Hyundai Kona Ev

साल 2023 की शुरुआत में Hyundai भारतीय बाजार में KONA EV के फेसलिफ्टेड वर्जन को लॉन्च करेगी। नया मॉडल अपडेटेड एक्सटीरियर (exterior) और इंटीरियर (interior) के साथ देखने को मिलेगा। नई क्लोज्ड ग्रिल (closed grille), नए डीआरएल (DRLs) गाड़ी के लुक को काफी बेहतरीन बनाता है। कंपनी गाड़ी में नए वर्टिकल एयर-इनलेट्स (vertical air in-lets) के साथ रिवाइज्ड लोअर बंपर (revised lower bumper), रिवाइज्ड रियर बंपर (revised rear bumper), नए हॉरिजॉन्टली-स्ट्रेच्ड रियर लैंप्स (horizontally-stretched rear lamps) भी देगी।

Hyundai Kona Ev का नया मॉडल री-डिजाइन बंपर की वजह से 40mm ज्यादा लंबा है। इलेक्ट्रिक एसयूवी 10.25 इंच के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल (digital instrument cluster) और 10.25 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (touchscreen infotainment system), ब्लूलिंक कनेक्टेड कार सॉल्यूशंस के साथ आएगी। वैश्विक बाजार में, कोना ईवी को दो बैटरी पैक – 64kWh और 39.2kWh के साथ पेश किया गया है। 100 kW DC फास्ट चार्जर से बैटरी को 47 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। आपको बता दें भारतीय बाजार में इसकी कीमत 25 लाख रुपये से लेकर 28 लाख रुपये के बीच हो सकती है।

NEW HYUNDAI STARGAZER MPV

कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी, Hyundai ने हाल ही में इंडोनेशियाई बाजार में Stargazer MPV को लॉन्च किया है। Kia Carens प्लेटफॉर्म पर आधारित नई Hyundai Stargazer को 2023 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। नई Stargazer MPV भारतीय बाजार में Kia Carens, Maruti Ertiga, Suzuki XL6 और Mahindra Marazzo को जबूरदस्त टक्कर देगी। नई Hyundai Stargazer 4,460mm लंबी, 1,780mm चौड़ी और 1,695mm लंबी है। कंपनी ने गाड़ी में 200-लीटर का बूट स्पेस देने का दावा किया गया है जिसे 585-लीटर तक बढ़ाया जा सकता है।

Stargazer एडवांसड ड्राइवर एसिसटेंट सिस्टम (ADAS) के साथ आएगी। नई एमपीवी 1.5-लीटर 4-सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है जो 115PS और 144Nm का टार्क पैदा करता है। कंपनी ट्रांसमिशन ऑप्शन में 6-स्पीड मैनुअल और एक IVT (इंटेलिजेंट वेरिएबल ट्रांसमिशन) देती है। आपको बता दें भारतीय बाजार में इसकी कीमत 10 लाख रुपये से लेकर 16 लाख रुपये के बीच हो सकती है।

ये भी पढ़ें: BMW ने भारत में लॉन्च की नई X3 Diesel, देखें फीचर्स और कीमत

रिपोर्ट – गुरुत्व राजपूत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *