Advertisement

Chetak Urbane E-Scooter चेतक इलेक्ट्रिक का नया अवतार लॉन्च, फीचर्स, कीमत और स्पीड में दमदार!

Chetak Urbane E-Scooter launched price and specifications details in hindi
Share

Chetak Urbane E-Scooter

Advertisement

बजाज कंपनी ने मार्केट में चेतक स्कूटर(Chetak Urbane E-Scooter) के दो नए वेरिएंट को लॉन्च किया है। कंपनी ने अपने इस नए मॉडल वाले स्कूटर को चेतक अर्बन नाम दिया है। अगर आप भी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदी करने का प्लान कर रहे थे, तो लॉन्च हुए इन स्कूटर्स को आप अपनी खरीदी वाली लिस्ट में डाल सकते हैं।

Advertisement

Chetak Urbane Price In Hindi

अगर आप भी इस स्कूटर की खरीदी करने की सोच रहे है तो उस से पहले इसकी कीमत पर नजर जरुर डालिएगा। कंपनी ने इस स्कूटर को मार्केट में 1.15 लाख रुपए एक्स-शोरूम  के साथ पेश किया है। इस कीमत के साथ आप इस शानदार स्कूटर की खरीदी कर सकतें है। हालांकि इस से पहले भी इलेक्ट्रिक मार्केट में अपना पैर आगे बढ़ाते हुए इस स्कूटर के मॉडल को लॉन्च किया जा चुका है। वहीं अब इसका नया और अपडेटेड वर्जन कंपनी ने पेश किया है।

यह भी पढ़े:WhatsApp Secret Code Feature अब इस कोड से ओपन होंगी चैट्स, जानें कैसे करें इस्तेमाल?

Chetak Urbane Specifications In India

  • 2.9kWh बैटरी पैक के साथ मौजूद इस स्कूटर को फुल चार्ज करने पर 113 किमी तक की IDC-सर्टिफाइड रेंज  देने में सक्षम है।
  • दूसरे प्रीमियम वेरिएंट 108 किमी तक की ARAI-सर्टिफाइड रेंज का दावा किया गया है।
  • स्टैंडर्ड चेतक अर्बन को 63 किमी/घंटे की टॉप-स्पीड और  Tecpac वेरिएंट से 73 किमी/घंटे तक की टॉप स्पीड में दौड़ाया जा सकता है।
  • अन्य सुविधा के तौर पर स्कूटर में  स्पोर्ट मोड, हिल-होल्ड असिस्ट, रिवर्स मोड और फुल-ऐप कनेक्टिविटी सुविधा को पेश किया गया है।
  • एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल है।
  • स्कूटर की बैटरी को ग्राहक 4 घंटे 50 मिनट के समय में फुल चार्ज कर सकता है।
  • 650W चार्जिंग पावर कर दी गई है। हालांकि पहले मॉडल में ग्राहक को 800W की पावर के साथ चार्जर इस्तेमाल करने का मौका दिया जाता था।

यह भी पढ़े:Renault Kiger 5 सीटर कार, कम कीमत और अधिक फीचर्स से लबालब!

Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *