
Australia:भारत से ऑस्ट्रेलिया घूमने गए 4 भारतीय नागरिकों की मौत हो गई है। इन सभी की मौत समुद्र में डूबने के कारण हुई है। दरअसल मरने वाले लोग एक ही परिवार से संबंधित थे और छुट्टी मनाने के लिए फिलिप आइलैंड पहुंचे थे। जहां डूब जाने के कारण 3 महिलाओं समेत 4 लोगों ने जान गवा दी।
Australia:भारतीय उच्चायोग ने दी जानकारी
ऑस्ट्रेलिया में स्थित भारतीय उच्चायोग ने ये जानकारी दी। उच्चायोग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘ऑस्ट्रेलिया में दिल तोड़ने वाली त्रासदी हुई है। विक्टोरिया के फिलिप आइलैंड पर चार भारतीयों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं। उच्चायोग पीड़ित परिजनों के संपर्क में है और सभी जरूरी मदद की जा रही है।’
CPR देकर की गई बचाने की कोशिश
बता दें कि ये घटना 24 जनवरी को हो गई थी। पुलिस को घटना की सूचना करीब साढ़े तीन बजे मिली। पुलिस को बताया गया कि फिलिप आइलैंड पर कुछ लोगों पानी में डूब गए हैं। बचाव टीम मौके पर पहुंची। तीन महिलाओं और एक युवक को पानी से निकाल लिया गया था। इसके बाद सभी को सीपीआर देकर होश में लाने की कोशिश की गई, लेकिन तीन को मौके पर मृत घोषित कर दिया गया।
मरने वालों में 2 युवक और एक महिला करीब 20 साल के थे और एक महिला 40 साल की। खबरों के अनुसार 20 साल के तीनों लोग ऑसट्रेलिया में ही रहते थे जबकि 40 वर्षी. महिला छुट्टियां मनाने उनके पास गई थीं।
ये भी पढ़ें- IND VS ENG: सिराज की इस कैच पर हुआ बवाल, बईमानी की होने लगी बातें
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए