Punjab

CM चन्नी ने अरविंद केजरीवाल को बोल डाला भगोड़ा, जानें क्यों?

पंजाब: चंडीगढ़ में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने बताया कि पंजाब सरकार ने जनरल कैटेगरी कमीशन बनाने का फैसला लिया है और ये कैबिनेट में पास हो गया है। CM चन्नी ने कहा कि मोटर व्हीकल टैक्स एक्ट में मिनी बस और टैक्सियों का 31.12.21 तक का टैक्स माफ कर दिया गया है। यानि मिनी बस और टैक्सियों वालों को सीएम चन्नी ने बड़ी राहत दी है।

पंजाब CM चरणजीत सिंह चन्नी ने आगे कहा कि पंजाबी संगीत को दुनियाभर में पसंद किया जा रहा है, इसको बढ़ावा देने के लिए पंजाब सरकार फिल्म एंड टेलीविजन डेवलपमेंट काउंसिल बनाने जा रही है। CM चन्नी बोले हाईकोर्ट की रिपोर्ट है कि बिक्रमजीत सिंह मजीठिया के खिलाफ काफी सबूत हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। उसी रिपोर्ट को एफआईआर में बदल कर हमने पर्चा दर्ज़ किया है। ये एक बड़ी लड़ाई है, इसमें बड़े मगरमच्छ और ताकते हैं।

चरणजीत सिंह चन्नी ने आगे दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि ने कोर्ट में माफीनामा जमा कराया, अरविंद केजरीवाल मजीठिया से माफी मांग कर भाग गया, वो भगोड़ा है।

Related Articles

Back to top button