Arun Lal And BulBul Wedding: पूर्व क्रिकेटर अरुण लाल और बुलबुल की शादी का मेन्यू तैयार, गांगुली-शास्त्री को निमंत्रण

Share

भारत के पूर्व भारतीय क्रिकेटर अरुण लाल Arun Lal अब अगले महीने जल्द ही दूसरी बार शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. अरुण लाल इस समय 66 साल के है. अगले महीने 2 मई को अपने से 28 साल छोटी बुलबुल साहा Bulbul Saha के साथ शादी करेंगे.

बुलबुल साहा और अरुण लाल

बुलबुल साहा और अरुण लाल

Share

भारत के पूर्व भारतीय क्रिकेटर अरुण लाल Arun Lal अब अगले महीने जल्द ही दूसरी बार शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. अरुण लाल इस समय 66 साल के है. अगले महीने 2 मई को अपने से 28 साल छोटी बुलबुल साहा Bulbul Saha के साथ शादी करेंगे. बुलबुल साहा एक स्कूल टीचर है.

38 साल की है बुलबुल साहा

बता दे कि, इस समय बुलबुल साहा 38 साल की है. यह दोनों काफी लंबे समय से दोस्त है. हाल ही में दोनों की हल्दी समारोह की तस्वीरें सामने आई थी. अब शादी को लेकर तैयारियां जोरों पर है. दोनों की शादी बंगाली रीति रिवाज के अनुसार होगी.

शादी का मेन्यू तैयार

बताया जा रहा है कि, दोनों की शादी की मेन्यू तैयार हो गया है. आजतक बांग्ला को मिली जानकारी के मुताबिक, समारोह में मुख्य तौर पर बंगाली फूड ही रहेगा. इनमें चिंगरी मलाई करी, फिश फ्राई, मटन, मिष्टी दही समेत अन्य चीज़ें होंगी. दोनों की शादी का वेन्यू सेंट्रल कोलकाता का एक होटल है. शादी में शामिल होने वाले लोगों के हिसाब से ही मेन्यू तैयार किया गया है.

सौरव गांगुली को निमंत्रण

जानकारी के लिए बता दे कि अरुण लाल क्रिकेट जगत में एक बड़ा नाम है. अरुण लाल की शादी की गेस्ट लिस्ट में BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली और पूर्व कोच रवि शास्त्री का नाम शामिल है. इसके अलावा कई और बड़े खिलाड़ी शादी में शामिल होंगे.

BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली बुलबुल साहा के फैमिली फ्रैंड है. वह एक बार साहा के फॉर्म हाउस पर अपनी बेटी सना के साथ पहुंचे थे. अब जब साहा शादी के बंधन में बंधने जा रही है तो सौरव गांगुली इस मौके पर जरूर मौजूद रहेंगे.

स्कूल टीचर है बुलबुल साहा

जानकारी के लिए बता दे कि, बुलबुल साहा की उम्र केवल 38 साल की है. वह अरुण लाल से 28 साल छोटी है. बुलबुल साहा एक अध्यापक है. वह स्कूल में पढ़ाती है. बुलबुल साहा बेहद ही खूबसूरत है और खाने बनाने का शौंक रखती है.