AP News : डाक पार्सल कंटेनर के खुफिया केबिन पकड़ा गया करोड़ 13 लाख रुपए का गांजा

AP News
AP News : महोबा में आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से एमपी, यूपी के खूफिया रास्ते चंडीगढ़ जा रहे एक विशाल कंटेनर से एसटीएफ और NCB ने गांजे की बड़ी खेप के साथ दो तस्करो को गिरफ्तार किया है। तस्कर बड़े कैंटेनर में खुफिया केबिन बनाकर गांजे की तस्करी कर के ले जा रहे थे। जिसे स्थानीय पुलिस की मदद से कंटेनर में ड्राइवर सीट के पीछे बने खुफिया केबिन को गैस कटर की मदद से काटकर ढाई कुंतल गांजा बरामद किया गया।
बरामद गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजारी कीमत 1 करोड़ 13 लाख रूपये है। जबकि भारतीय बाजार में इसकी कीमत 63 लाख रुपए बताई जा रही है। गांजा तस्करी का मुख्य सरगना चंडीगढ़ में बैठकर इस नशे के अवैध कारोबार को अंजाम देता रहा है, जबकि उसके दो साथी गिरफ्तार किए गए हैं।
कंटेनर में खुफिया केबिन
गांजा तस्कर ने डाक पार्सल लिखे एक बड़े कंटेनर में खुफिया केबिन में छुपाकर ढाई कुंतल गांजा लेकर जा रहे थे। मगर, एसटीएफ की नजर से नहीं बच पाए। बताया जा रहा है कि दो गांजा तस्कर ने एक बड़े कंटेनर में ड्राइवर सीट के पीछे कंटेनर के नाप का डेढ़ फीट चौड़ा एक खुफिया केबिन बनाया था। जिसमें ढाई कुंतल गंज कंप्रेसर मशीन से दबाकर छुपा कर रखा गया।
इसी गांजे की खेप को लेकर प्रतापगढ़ के रहने वाले दो तस्कर राहुल पाल और प्रिंस पटेल आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के रास्ते चंडीगढ़ सप्लाई के लिए ले जा रहे थे। लेकिन, उससे पहले ही कबरई थाना क्षेत्र के कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग बांदा चौराहे पर लखनऊ की एसटीएफ टीम प्रभारी प्रमोद के नेतृत्व में पांच सदस्य टीम तो वही एनसीबी प्रभारी पंकज दुबे के नेतृत्व में चार सदस्य टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से कंटेनर को पकड़ लिया गया।
पुलिस को चकमा देने की थी कोशिश
पुलिस को चकमा देने के लिए एक कंटेनर में डाक पार्सल का लोगो लगाया गया था, तो वही खाली कंटेनर में खुफिया केबिन बनाकर गांजा छुपा कर रखा गया था। जिसे गैस कटर से काटकर देखा गया तो उसमे 1 करोड़ 13 लाख रुपए अंतर्राष्ट्रीय बजारी कीमत का गांजा देख सभी हैरत में पड़। किसकी भारतीय बाजार में कीमत 63 लाख रुपए बताई जा रही है।
बीते 7 दिनों से लगातार दोनों ही टीम गांजे की बड़ी खेप की तस्करी की सूचना पर काम कर रही थी और आखिरकार महोबा में उन्हें बड़ी कामयाबी मिल गई। गांजा तस्करी का मास्टरमाइंड चंडीगढ़ बैठकर उक्त तस्करी को अंजाम दे रहा है। जिसकी धर पकड़ के लिए दोनों ही टीमें प्रयास कर रही हैं। वही यह पता लगाने का भी प्रयास चल रहा है कि इस अवैध नशे के कारोबार से किसके-किसके तार जुड़े हैं।
यह भी पढ़ें : Lucknow News : इलेक्ट्रॉनिक गोदाम में लगी आग, सारा सामान हुआ जल कर राख
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप