क्राइम

अंकिता हत्याकांड :आरोपी नईम, शाहरुख को कोर्ट में किया गया पेश, रिमांड की अवधि हुई पूरी

झारखंड के दुमका में हुई अंकिता नाम की हिन्दू युवती की मौत के मामले में गिरफ्तार शाहरुख हुसैन और नईम अंसारी को पुलिस रिमांड पर लिया गया था। आज रिमांड की 72 घंटे की अवधि पूरे होने पर दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया।याद दिला दें कि दुमका जिले की रहने वाली 12 वीं की छात्रा अंकिता सिंह की जलाकर हत्या कर दी गई थी। आरोप के मुताबिक शाहरुख को अंकिता से एकतरफा प्यार था और उसने अंकिता पर दोस्ती करने का दबाव बनाया था।
जब अंकिता ने उसका प्रस्ताव ठुकरा दिया था तो बदले की आग में उसने 23 अगस्त को अपने दोस्त नईम के साथ मिलकर अंकिता के घर पहुंचकर खिड़की के रास्ते पेट्रोल छिड़ककर उसे आग के हवाले भी कर दिया था ।

90 प्रतिशत तक जल चुकी अंकिता को पहले दुमका के अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन बाद में उसे रांची के रिम्स अस्पताल रिफर कर दिया गया। अंकिता करीब 5 दिनों तक जिंदगी की जंग लड़ती रही लेकिन अंत में उसने दम तोड़ दिया। दम तोड़ने से पहले उसने अपने आखिरी बयान में उसने शाहरुख को कसूरवार ठहराया।

Related Articles

Back to top button