Android में आ रहा है iPhone जैसा Battery Health फीचर, जानें डिटेल्स

Android 16 Battery Health feature :

Android 16 बैटरी हेल्थ फीचर. iPhone जैसी बैटरी जानकारी अब Android में

Share

Android 16 Battery Health feature : Google अपने आगामी Android वर्जन में एक बेहद खास और उपयोगी फीचर शामिल करने जा रहा है, जिसका नाम है “बैटरी हेल्थ फीचर”। यह फीचर iPhone में पहले से मौजूद है और अब Android यूजर्स को भी इसका लाभ मिलने वाला है। इस फीचर की मदद से यूजर्स आसानी से अपने मोबाइल की बैटरी की सेहत और चार्जिंग स्टेटस की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह नया फीचर Android 16 Beta 3 में नजर आया है, हालांकि फिलहाल यह केवल चुनिंदा Pixel डिवाइसेज़ में ही उपलब्ध होगा।

आधिकारिक लॉन्च डेट की घोषणा नहीं

Apple ने यह बैटरी हेल्थ फीचर साल 2018 में अपने iOS डिवाइसेज़ के लिए लॉन्च किया था, जिससे यूजर्स अपनी बैटरी की क्षमता और चार्जिंग साइकल की संख्या को ट्रैक कर सकते हैं। अब Android भी इसी दिशा में कदम बढ़ा रहा है। रिपोर्ट्स बताती हैं कि Google इस फीचर की टेस्टिंग 2023 से ही कर रहा है। पहले यह Android 14 Beta 2 में देखा गया था और अब इसे Android 16 में शामिल किया जा रहा है। हालांकि, कंपनी ने अब तक इसकी आधिकारिक लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की है।

इन Pixel फोन में मिल सकता है अपडेट 

बैटरी हेल्थ फीचर सबसे पहले Pixel 8a, Pixel 9, Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro Fold जैसे आगामी डिवाइसेज़ में उपलब्ध हो सकता है। वहीं पुराने Android हैंडसेट्स में यह फीचर मिलेगा या नहीं, इस पर अभी स्पष्टता नहीं है। Google का यह कदम न सिर्फ यूजर्स को उनकी बैटरी की स्थिति की बेहतर जानकारी देगा, बल्कि उन्हें डिवाइस की लंबी उम्र और परफॉर्मेंस को भी समझने में मदद करेगा।

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों पर बड़ी कार्रवाई, 22 को सुरक्षाबलों ने किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप