IPL 2023: यशस्वी जयसवाल और चहल का कमाल, राजस्थान रॉयल्स की शानदार जीत

यशस्वी जयसवाल के ताबड़तोड़ 98* रनों की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने सिर्फ 79 गेंदों में कोलकाता के खिलाफ 150 का टारगेट हासिल कर लिया। यशस्वी ने IPL के इतिहास में सबसे तेज सिर्फ 13 गेंद पर अर्धशतक पूरा कर दिया। इस जीत के साथ ही 12 मुकाबलों में 6 जीतकर 12 अंकों के साथ राजस्थान मुंबई को पछाड़कर तीसरे पायदान पर पहुंच गई। उसका रन रेट +0.633 हो गया है। कोलकाता के ईडन गार्डंस में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
KKR अपने होम ग्राउंड पर पावरप्ले की समाप्ति के बाद 2 विकेट खोकर सिर्फ 37 रन बना सकी। जेसन रॉय ट्रेंट बोल्ट के तीसरे ओवर की दूसरी धीमी गेंद पर फ्लिक को काबू में नहीं रख सके। डीप स्क्वायर लेग की दिशा में शिमरोन हेटमायर ने खुद को बाउंड्री रोप से दूर रखते हुए शानदार रनिंग कैच पकड़ा। रॉय 10 रन बनाकर चलते बने।
एक बार फिर चहल का कमाल
चहल का कमाल देखकर संजू ने भरोसा करते हुए उनके हवाले 19वां ओवर कर दिया। चौथी गेंद फ्लाइटेड डिलीवरी थी और डाउन द ट्रैक आकर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में रिंकू सिंह गेंद की पिच के काफी करीब आ गए। बॉल बल्ले के निचले हिस्से से लगी और लॉन्गऑफ पर कैच पकड़ लिया गया।
रिंकू 18 गेंद खेलकर सिर्फ 16 रन बना सके। कोलकाता की बल्लेबाजी की दुर्दशा का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पारी की अंतिम फुल लेंथ गेंद सुनील नरेन के स्लॉट में थी। पर बल्लेबाज को एलिवेशन नहीं मिला और वह सीधा लॉन्गऑफ को कैच दे बैठे। निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर KKR सिर्फ 149 रन बना सकी। चहल ने 4 ओवर में 25 रन देकर 4 विकेट चटकाए।
कप्तान नीतीश राणा ने पहला ओवर
अगर किसी भी सूरत में वापसी करनी थी, तो शुरुआत में विकेट चटकाने जरूरी थे। कोलकाता के पास सुनील नरेन, सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय और वरुण चक्रवर्ती के तौर पर 4 स्पेशलिस्ट स्पिनर मौजूद थे। इसके बावजूद कप्तान नीतीश राणा ने पहला ओवर खुद डाला। पहली 2 गेंद पर बैक टू बैक छक्के। इसके बाद गेंदबाज ने वापसी कर ली। ओवर की तीसरी, चौथी और अंतिम गेंद पर सिर्फ चौके लगे। पहले ओवर से कुल मिलाकर 26 रन आए। अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से यशस्वी जयसवाल ने इशारा कर दिया कि आज कोलकाता के गेंदबाजों की खैर नहीं!
हर्षित राणा के दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर बटलर का इनसाइड एज पैड्स पर लगा। वह रन के लिए तैयार नहीं थे, लेकिन यशस्वी काफी आगे बढ़ चुके थे। आंद्रे रसेल के डायरेक्ट थ्रो पर बटलर बगैर खाता खोले रन आउट हो गए।
यशस्वी जायसवाल धमाकेदार बल्लेबाजी
पहला विकेट गिरने के बाद लगा कि कोलकाता मैच में वापस आ सकती है। पर अगली 69 गेंदों पर बगैर विकेट खोए 121 रन जोड़कर राजस्थान ने 9 विकेट से मुकाबला जीत लिया। यशस्वी जायसवाल ने 43 गेंद पर 208 की स्ट्राइक रेट के साथ 13 चौकों और 5 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 98* रन बनाए। यह अद्भुत पारी आने वाले कई वर्षों तक याद की जाएगी।
संजू सैमसन भी 29 गेंद पर 2 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 48 रन बनाकर नाबाद रहे। यशस्वी जायसवाल ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से इंडियन टीम के दरवाजे पर दस्तक दे दी। यशस्वी जयसवाल इस साल 12 आईपीएल मुकाबलों में 575 रन बना चुके हैं। यशस्वी का प्रदर्शन साल के अंत में होने वाले ODI वर्ल्ड कप में उनकी जगह पक्की कर सकता है।