Aishwarya Rai को दुबई में मिला SIIMA पुरस्कार
Aishwarya Rai: दुबई में हुआ SIIMA 2024 का आयोजन “पोन्नियिन सेलवन” में अपनी शानदार भूमिका के लिए ऐश्वर्या राय ने SIIMA 2024 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का क्रिटिक्स अवॉर्ड मिला और श्वर्या को मंच पर फिल्म निर्माता कबीर खान ने पुरस्कार दिया था और साथ ही ऐश्वर्या राय इस Event में आपनी बेटी Aaradhya Bachchan के साथ गई थी जिसके चलते वह काफी Troll भी हुई. अवार्ड मिलने के बाद ही ऐश्वर्या राय ने एक विनिंग स्पीच भी दी जो काफी सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई.
Aishwarya Rai और Aaradhya Bachchan बुई Troll
ऐश्वर्या राय और Aaradhya Bachchan को लोगों ने काफी Troll किया किछ लोगो ने कहा की ऐश्वर्या के इस वीडियो पर रिएक्ट करते एक फैन ने लिखा कि हमेशा आराध्या बाहर ही रहती हैं तो वो स्कूल कब जाती हैं. और कुछ ने कहा “ऐश्वर्या बस अपनी बेटी का इस्तेमाल करती हैं लेकिन कुछ लोगों ने अच्छे Comment करते हुए कहा की ये दोनो साथ में अच्छे लगते है. कुछ ने लिखा की आराध्या मुशकिल समय में अपनी मां का साथ दे रही है.
झूठी निकलती हैं खबरें
गौर करने वाली बात है कि पिछले कुछ दिनों से ऐश्वर्या और अभिषेक के अलग होने की खबरें आ रही हैं। हालांकि हर बार ये खबरें झूठी साबित हो जाती हैं। कपल के फैंस हमेशा यही दुआ करते हैं कि वो हमेशा साथ रहें और खुश रहें। इस खबरों के बीच कई बार कपल के साथ के वीडियो भी सामने आए हैं, जो इन खबरों को झूठा साबित करते हैं
ये भी पढ़ें- Adidi-Sidharth Wedding: शादी के बंधन में बंधे अदिति राव हैदरी और एक्टर सिद्धार्थ
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप