Afghanistan: भारत में स्थायी तौर पर बंद हुआ अफगानिस्तान का दूतावास, ये रही वजह

Share

Afghanistan: अफगानिस्तान ने ऐलान किया है कि उसने नई दिल्ली में स्थित अपने दूतावास (Embassy) को बंद कर दिया है। 23 नवबंर 2023 को दूतावास बंद करने का उनका फैसला प्रभावी हो गया है। अफगानिस्तान ने इसके पीछे की वजह भी बताई है। फगानिस्तान की सरकार(Government Of Afghanistan) का कहना है कि उन्हें भारत सरकार (Indian government) की तरफ से लगातार चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, जिसके चलते यह फैसला किया गया है।  

Embassy बंद करने के पीछे की वजह

नई दिल्ली में अफगानिस्तान दूतावास का परिचालन बीती 30 सिंतबर से बंद है। अफगानिस्तान सरकार का कहना है भारत सरकार की ओर से उन्हें कोई सहयोग नहीं मिल सका। जिसके बाद 8 हफ्ते इंतजार करने के बाद दूतावास बंद करने का फैसला लिया गया। अफगानिस्तान ने कहा है कि विएना कन्वेंशन 1961 के मुताबिक भारत सरकार से मांग की गई है कि अफगानिस्तान के दूतावास की संपत्ति, बैंक अकाउंट, वाहनों और अन्य संपत्तियों की कस्टडी उन्हें दी जाए। अफगानिस्तान ने मिशन के बैंक खातों में रखे करीब पांच लाख डॉलर की रकम पर भी दावा किया है। 

Indian Government का जताया आभार

अफगानिस्तान सरकार(Government Of Afghanistan) का कहना है कि नीतियों में बड़े बदलावों और हितों का ध्यान रखते हुए भारत में दूतावास को बंद करने का फैसला किया गया है। अफगान सरकार ने दूतावास को समर्थन देने के लिए भारत सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है। अफगानिस्तान ने जारी बयान में कहा है कि बीते दो साल तीन महीने में भारत में अफगानी लोगों की संख्या में काफी कमी आई है और अगस्त 2021 की तुलना में यह आंकड़ा आधा रह गया है और इस दौरान बेहद कम संख्या में नए वीजा जारी किए गए हैं।

ये भी पढ़ें:China में महामारी का खतरा! बच्चों में सांस की बीमारी के मामलों में तेजी-WHO