दिल्ली शराब नीति मामले में 5 करोड़ रुपये रिश्वत लेने का आरोप

दिल्ली शराब नीति मामले में 5 करोड़ रुपये रिश्वत लेने का आरोप
दिल्ली के कथित शराब घोटाले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ईडी के अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारी पर आरोप है कि ईडी के अधिकारी ने 5 करोड़ रुपए की रिश्वत ली थी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है।
बता दें कि ईडी के अधिकारी का नाम पवन खत्री है जो कि ईडी में असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर तैनात थे। शराब नीति मामले में आरोपी व्यापारी अमनदीप सिंह ढल्ल से ईडी के अधिकारी ने 5 करोड़ रुपए की रिश्वत ली थी।
जिसके बाद सीबीआई ने दो खत्री समेत दो अधिकारियों के खिलाफ रिश्वत लेने का केस दर्ज किया था। जांच के बाद सीबीआई ने पवन खत्री को गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें:INDIA अलायंस में एक और टकराव! बिहार में चुनाव लड़ेगी AAP