पंजाब में AAP ने जारी की उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट, संयुक्त समाज मोर्चा से गठजोड़ की बन रही संभावनाएं!

AAP

FILE PHOTO

Share

चंडीगढ़: पंजाब चुनाव से पहले पंजाब की राजनीति में बहुत कुछ देखना समझना बाकी लग रहा है। अपुष्ट ख़बर है कि आम आदमी पार्टी(AAP) का संयुक्त समाज मोर्चा बनाने वाले किसान नेताओं के चर्चा चल रही है। ये चर्चा आने वाले चुनाव में गठबंधन को लेकर है।

आम आदमी पार्टी ने आज उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। पंजाब  के राजनीतिक पंडितों की माने तो पंजाब में किसान भी 35 से 40 सीटों पर चुनाव लड़ सकते हैं।

AAP की लिस्ट में हैं 15 उम्मीदवार

चौथी लिस्ट में आम आदमी पार्टी ने 15 उम्मीदवारों की घोषणा की है। लिस्ट में रंजीत सिंह राणा(भुलत्थ), इंद्रजीत कौर मान(नकोदर),  गुरध्यान सिंह मुल्तानी(मुकेरिया), कर्मवीर सिंह घुम्मन(दसूहा), जसवीर सिंह राजा गिल(टांडा उड़मुड़), दिनेश चड्ढा(रूपनगर), लखबीर सिंह राय(श्री फतेहगढ़ साहिब), तरुण प्रीत सिंह(खन्ना), हाकम सिंह ठेकेदार(रायकोट), दविंदर सिंह लाडी (धर्मकोट), आंसू बांगड़ (फिरोजपुर रूरल), अमनदीप सिंह गोल्डी(बल्लुआना) डाक्टर विजय सिंगला (मुसाफिर मानसा), नरिंदर कौर भराज(संगरूर) और कुलजीत सिंह(डेराबस्सी) का नाम है।

बता दें पंजाब में 117 विधानसभा सीट हैं और आम आदमी पार्टी(AAP) अब तक 73 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चुकी है।

केजरीवाल की वकीलों से मुलाकात

शनिवार को अमृतसर का दौरे के दौरान आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक सीएम अरविंद केजरीवाल ने वकीलों से मुलाकात किया। केजरीवाल ने मुलाकात के दौरान वकीलों से हाईकोर्ट की बेंच बनवाने, चैंबर्स बनाने, मेडिकल इंश्योरेंस और लाइफ इंश्योरेंस देने जैसे वादे किए।

इसे भी पढ़े: Punjab Election Rally: कांग्रेस की चुनावी रैली में सिद्धू ने पुलिस को कहे अपशब्द, अब DSP ने दिया बयान