फटाफट फढ़े:
- गाजियाबाद में तंदूर पर थूक, वीडियो वायरल
- आरोपी जावेद अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार
- मामला मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र का
- पहले भी ऐसे कई मामले सामने आए
- पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज किया
Ghaziabad Incident : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक बार फिर थूक लगाकर तंदूर बनाए जाने का मामला सामने आया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वह लगातार तंदूर बनाते समय हर तंदूर पर थूकता है और फिर उसे सेंकने के लिए डालता है. इस वीडियो को देखने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है.
पुलिस के अनुसार, 8 जनवरी को थाना मधुबन बापूधाम के चौकी वर्धमान को एक वीडियो मिला, जिसमें आरोप लगाया गया कि दुकान पर काम करने वाला व्यक्ति तंदूर बनाते समय थूक का इस्तेमाल कर रहा है. इस सूचना पर पुलिस ने तुरंत वीडियो का जांच की और प्रथम दृष्टया यह पुष्टि हुई कि वीडियो में दिखाए गए व्यक्ति द्वारा तंदूर पर थूक लगाई जा रही थी. इसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी जावेद अंसारी को हिरासत में लिया गया और उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है, जब तंदूर के ऊपर थूकने का मामला सामने आया हो. इससे पहले भी कई बार इस तरह के वीडियो वायरल हुए हैं, जब लोगों ने खाने के चीज पर थूका और उन्हें दूसरे लोगों को खाने के लिए दिया. रोटी से लेकर तंदूर और फलों तक पर थूकने के वीडियो सामने आते रहते हैं. इस तरह की घटनाएं घिनौनी मानसिकता को उजागर करती हैं. हालांकि इस मामले में पुलिस के द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन सवाल सबसे बड़ा ये है कि इस तरह की और कितनी घटनाएं होती होंगी.
ये भी पढ़ें- I-PAC Raid पर ममता बनर्जी का गुस्सा, शाह को कहा शरारती और घटिया होम मिनिस्टर
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप









