Bangladeshis Arrest : दिल्ली में SIR से पहले दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 20 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बांग्लादेशी अवैध रुप से भारत में रह रहे थे। जिन्हें अब वापस भेजा जाएगा। वहीं दिल्ली पुलिस अवैध रूप से भारत में रह रहे लोगों को गिरफ्तार कर रही है।
अवैध रूप से भारत में रह रहे थे बांग्लादेशी
दिल्ली में SIR की प्रक्रिया से पहले ही पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 20 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा। पकड़े गए अवैध लोगों के पास से कुछ भारतीय पहचान पत्र भी बरामद हुए हैं। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि राजधानी में बांग्लादेशियों की तादाद बढ़ रही है। जिसके बाद पुलिस ने गुप्त ऑपरेशन चलाया और सफलता हाथ लगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पकड़े गए लोगों में 12 पुरुष, 8 महिलाएं और 4 बच्चे शामिल हैं।
एजेंटों की भी तलाश कर रही पुलिस
पुलिस की यह कार्रवाई घुसपैठियों के लिए बड़ी चेतावनी है। पकड़े गए नागरिकों को डिटेंशन सेंटर भेज दिया गया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि इन्हें जल्द ही बांग्लादेश डिपोर्ट करने की तैयारी की जा रही है। इसी के साथ उन एजेंटों की तलाश भी जारी है जो जिसने इन्हें राजधानी दिल्ली में दाखिल कराया। दिल्ली पुलिस अब ऐसे हर संदिग्ध ठिकाने की जांच कर रही है जहां घुसपैठिए छिपे हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Punjab News : वन मंत्री की फॉरेस्ट वर्कर्स यूनियन से मुलाकात, कर्मचारियों को मिला स्थायी रोजगार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप









