Haryanaराज्य

किसानों के लिए बड़ी राहत: धान-बाजरे की खरीद से खाते में पहुंचेगी 109 करोड़ की राशि

Paddy and Millet Procurement Relief : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दशहरे के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को दिल से बधाई और शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि यह पर्व केवल खुशियों का नहीं बल्कि आपसी भाईचारे और सहयोग का प्रतीक भी है. हाल ही में हरियाणा में हुई भारी बारिश और बाढ़ ने कई जिलों में नुकसान पहुंचाया. मुख्यमंत्री ने बताया कि बाढ़ से प्रभावित 2386 लोगों को 4 करोड़ 72 लाख 6 हजार रुपये का मुआवजा उनके बैंक खातों में भेजा जा चुका है. इसमें 2371 मकानों का मुआवजा और 13 पशुओं की हानि का मुआवजा शामिल है. इसके लिए ई-मुआवजा पोर्टल 15 सितंबर तक खुला था, जिस पर 5 लाख 37 हजार किसानों ने 31 लाख एकड़ क्षेत्र का पंजीकरण करवाया.


किसानों के लिए राहत और सुविधाएं

मुख्यमंत्री ने किसानों को राहत देने के लिए कई कदम उठाए. उन्होंने कहा कि ट्यूबवेल कनेक्शन के बिजली बिल दिसंबर 2025 तक स्थगित कर दिए गए हैं. जिनका भुगतान जुलाई 2025 तक होना था, अब वे जनवरी 2026 से बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के देय होंगे. इससे 710,000 किसानों को वित्तीय राहत मिलेगी.

इसके अलावा, जिन गावों में बाढ़ से 50% से ज्यादा फसल खराब हुई और फसल खराबा 33% या उससे अधिक है, उन किसानों के कृषि ऋण की वसूली स्थगित की जाएगी. लगभग 3 लाख किसानों को इस फैसले से राहत मिलेगी.


धान-बाजरे की खरीद और किसानों को राहत

धान और बाजरे की खरीद भी समय से शुरू की गई. धान की 5 लाख मीट्रिक टन आवक में से 3 लाख 58 हजार मीट्रिक टन की खरीद की गई और किसानों के खाते में लगभग 109 करोड़ रुपये जमा किए गए. बाजरे के MSP 2,775 रुपये प्रति क्विंटल की अदायगी सुनिश्चित की जाएगी. यदि किसी कारण से बाजरा कम भाव में बिके, तो राज्य तय भावांतर दर की राशि किसानों को दी जाएगी.


पंचायती राज और लाडो लक्ष्मी योजना

मुख्यमंत्री ने पंचायतों के लिए राहत की भी घोषणा की. 404 करोड़ 79 लाख रुपये राज्य वित्त आयोग की दूसरी किस्त के रूप में पंचायती राज संस्थाओं को जारी किए गए. उन्होंने बताया कि पिछले चार सालों में पंचायतों को 3700 करोड़ रुपये विकास कार्यों के लिए दिए जा चुके हैं.

इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना का उल्लेख किया. उन्होंने बताया कि इस योजना की पहली किस्त 1 नवम्बर को बहनों और बेटियों के बैंक खातों में डाली जाएगी. अब तक 171,946 बहनों ने पंजीकरण कराया है. उन्होंने सभी बहनों से आग्रह किया कि जल्द ही अपना पंजीकरण करवा लें.


हेल्पलाइन और टोल-फ्री नंबर भी जारी

टोल-फ्री: 18001802231

हेल्पलाइन: 01724880500

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा:

यह भी पढ़ें : 8वें पोषण माह पर सीएम सैनी का बड़ा ऐलान, 64 नए आंगनवाड़ी केंद्र और ‘दुग्ध उपहार योजना’ की सौगात

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button