राष्ट्रीय

लेह हिंसा: सोनम वांगचुक NSA के तहत किए गए गिरफ्तार, लेह में इंटरनेट सेवा बंद

Sonam Wangchuk Arrest : लद्दाख में राज्य का दर्जा पुनः बहाल करने की मांग को लेकर जारी आंदोलन के प्रमुख पर्यावरणविद और सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक को शुक्रवार को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया गया. यह गिरफ्तारी उस दिन के बाद हुई है जब लेह में बंद और विरोध प्रदर्शन के दौरान सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई भारी झड़पों में चार लोगों की मौत हो गई थी. वांगचुक को गिरफ्तार करने के बाद प्रशासन ने लेह में इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी है. बताया जा रहा है कि पुलिस उन्हें उनके घर ले जा रही है.

उमर अब्दुल्ला ने गिरफ्तारी को बताया अनुचित

स्थानीय संगठनों और समर्थकों का कहना है कि केंद्र सरकार से लंबे समय से लद्दाख को राज्य का दर्जा देने और संविधान की छठी अनुसूची के तहत विशेष संरक्षण की मांग की जा रही है. हाल के दिनों में आंदोलन तेज होने के कारण प्रशासन ने कई इलाकों में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी है.

कांग्रेस नेता उमर अब्दुल्ला ने सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी को अनुचित बताया और केंद्र सरकार के वादों पर सवाल उठाए हैं. सूत्रों के अनुसार, लद्दाख पुलिस प्रमुख एस.डी. सिंह जम्वाल के नेतृत्व में शाम 2:30 बजे वांगचुक को गिरफ्तार किया गया, हालांकि उन पर लगाए गए आरोपों की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है.

गृह मंत्रालय ने वांगचुक को ठहराया जिम्मेदार

गृह मंत्रालय ने इस हिंसा के लिए सोनम वांगचुक को जिम्मेदार ठहराया है. वांगचुक, जो लेह एपेक्स बॉडी के प्रमुख सदस्यों में से एक हैं, पिछले पांच वर्षों से कर्गिल डेमोक्रेटिक अलायंस के साथ मिलकर राज्य का दर्जा और छठी अनुसूची लागू करने की मांग कर रहे हैं. हालांकि, वांगचुक ने इन आरोपों को खारिज करते हुए हिंसा की कड़ी निंदा की है और उन्होंने 15 दिनों से जारी अपना अनशन बुधवार को समाप्त कर दिया था.

यह भी पढ़ें : भाई-बहन रिश्ते पर बयान देकर फंसे कैलाश विजयवर्गीय: कांग्रेस ने साधा निशाना, सफाई में बोले रिश्ते नहीं, मर्यादा पर था सवाल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button