Uttar Pradesh

महिला से छेड़छाड़ करने वाले आदिल सैफी का एनकाउंटर, पैर में लगी गोली, अस्पताल में कान पकड़कर मांगी माफी”

फटाफट पढ़ें

  • मुरादाबाद में महिला से छेड़छाड़
  • एनकाउंटर में आदिल सैफी घायल, पैर में गोली
  • अवैध तमंचा और बाइक बरामद
  • आदिल ने अस्पताल में माफी मांगी
  • सीसीटीवी से पहचान, 24 घंटे में गिरफ्तारी

Moradabad News : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में बुर्के पहनी महिला से छेड़छाड़ करने वाले युवक आदिल सैफी को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए युवक का नाम आदिल सैफी है. उसके पैर में गोली लग गई.

आदिल ने अस्पताल में माफी मांगी

बता दें कि आदिल एक प्राइवेट हॉस्पिटल में नर्सिंग स्टाफ के रूप में काम करता है. उसकी गिरफ्तारी के बाद एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह अस्पताल के बेड पर लेटे-लेटे कान पकड़कर माफी मांगता हुआ नजर आ रहा है. उसने कहा, ‘माफ कर दो, फिर ऐसी गलती नहीं होगी.’

एनकाउंटर में आदिल सैफी घायल,

मुरादाबाद पुलिस के अनुसार, सोमवार रात 12 बजे चेकिंग चल रही थी, तभी आरोपी बाइक से आया. जब उसे रुकने का इशारा किया गया तो वह पुलिस पर फायर कर भागने लगा. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लग गई. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद

आदिल सैफी के पास से एक बिना नंबर प्लेट की बाइक, एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है. पुलिस का कहना है कि आरोपी न केवल छेड़खानी में लिप्त था बल्कि उसके पास अवैध हथियार भी थे. इससे उसकी मंशा जाहिर होती है.

सीसीटीवी से पहचान 24 घंटे में गिरफ्तारी

तीन अगस्त को एक बुर्के वाली महिला जब सामान लेकर घर लौट रही थी, तभी पीछे से आदिल ने उसे दबोच लिया. महिला के शोर मचाने पर वह भाग निकला. इस शर्मनाक घटना को कोठी वाली गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद कर लिया, जिसमें आदिल का चेहरा कैद हो गया था. इसी के आधार पर पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. फिलहाल, 24 घंटे के अंदर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें : बिक्रम सिंह मजीठिया की मुश्किलें बढ़ी, विजीलैंस ब्यूरो ने गिलको डिवैलपरों से जुड़ी संपत्तियों पर मारा छापा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button