Haryanaबड़ी ख़बर

हरियाणा के नए राज्यपाल बने प्रो. आशिम कुमार घोष, गोवा और लद्दाख में भी नई नियुक्तियाँ

Haryana New Governor : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दो राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के लिए नए राज्यपाल और उपराज्यपाल की नियुक्ति की है. प्रो. आशिम कुमार घोष को हरियाणा का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हरियाणा, गोवा और लद्दाख में नई नियुक्तियाँ की है. प्रोफेसर आशिम कुमार घोष को हरियाणा का नया राज्यपाल बनाया गया है, जबकि पुष्पपति अशोक गजपति राजू को गोवा का राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया है, इसके साथ ही कविन्द्र गुप्ता को लद्दाख का नया उपराज्यपाल नियुक्त किया गया है.

हाई एजुकेशन में काफी प्रशासनिक अनुभव

सीनियर एकेडिमिक रोल निभाने वाले आशिम कुमार घोष को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हरियाणा का राज्यपाल बनाया है. आशिम कुमार घोष को हाई एजुकेशन में काफी प्रशासनिक अनुभव है, जिसका फायदा अब हरियाणा को मिलेगा. वह जल्द ही राज्यपाल का पदभार ग्रहण करेंगे.

गोवा का नया राज्यपाल बनाया गया

वहीं टीडीपी के सीनियर नेता और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के करीबी पशुपति अशोक गजपति राजू को गोवा का नया राज्यपाल बनाया गया है. वह भारत सरकार में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय भी संभाल चुके हैं. अपने दशकों लंबे राजनीतिक जीवन में उन्होंने आंध्र प्रदेश और केंद्र दोनों में कई महत्वपूर्ण पदों पर जिम्मेदारियाँ निभाई हैं.

लद्दाख का नया उपराज्यपाल बनाया गया

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में बीजेपी के सीनियर नेता कविंद्र गुप्ता को लद्दाख का नया उपराज्यपाल बनाया गया है. कविंद्र गुप्ता इससे पहले जम्मू-कश्मीर विधानसभा के अध्यक्ष रह चुके हैं. जब जम्मू-कश्मीर में पीडीपी और बीजेपी गठबंधन की सरकार बनी थी, उस समय कविंद्र गुप्ता को उपमुख्यमंत्री बनाया गया था

यह भी पढ़ें : 133 दिन, 21,660 गिरफ्तार! ‘युद्ध नशों विरुद्ध’ में पंजाब पुलिस ने ऐसे ध्वस्त किया ड्रग माफिया – जानिए पूरी कहानी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button