Biharराज्य

बिहार बंद: वोट कटौती के आरोपों पर बवाल, ट्रेनें रुकीं-हाईवे जाम, राहुल-तेजस्वी सड़कों पर!

Bihar shutdown. : बिहार चुनाव की सियासत में सरगर्मियाँ तेजी से बढ़ रही हैं, क्योंकि बिहार में कई दिनों से मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण पर हंगामा मचा हुआ है. इसी कारण सुबह-सुबह ही महागठबंधन की हड़ताल का प्रभाव देखने को मिल रहा है. बता दें कि बुधवार को राज्य के अलग-अलग इलाकों में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने वाहनों से चक्का जाम कर दिया है. साथ ही कई जगह ट्रेनों को भी रोक दिया गया है. इतना ही नहीं, कुछ जगह हाईवे भी बंद कर दिए गए हैं. वहीं इस दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव भी इस ‘बंद’ में हिस्सा लेने वाले हैं.


चुनाव आयोग के फैसले पर विरोध, राहुल गांधी करेंगे नेतृत्व

‘बिहार बंद’ में कांग्रेस और राजद के अलावा महागठबंधन में शामिल अन्य दल भी हिस्सा ले रहे हैं. ‘बंद’ के दौरान चुनाव आयोग के फैसले का विरोध किया जा रहा है, क्योंकि विपक्षी दलों का आरोप है कि विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) के जरिए सरकार दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों, आदिवासियों और गरीब-मजदूरों के वोट काटने की साजिश कर रही है.विपक्ष ने इसे ‘वोटबंदी’ बताते हुए विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है. वहीं इस आंदोलन का नेतृत्व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बुधवार को पटना में करेंगे.


तेजस्वी ने की जनता से शामिल होने की मांग

विपक्ष द्वारा आयोजित इस विरोध प्रदर्शन के बीच बिहार के विपक्षी नेता तेजस्वी यादव ने जनता से इस बंद में शामिल होने की अपील की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि राज्य के कई अलग-अलग इलाकों में बुधवार को सुबह-सुबह आंदोलन का असर दिखाई पड़ा है. भोजपुर के बिहिया में पूर्व विधायक दिनेश ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर प्रदर्शन किया. सैकड़ों समर्थकों ने श्रमजीवी एक्सप्रेस और विभूति एक्सप्रेस ट्रेन को रोककर नारेबाजी की.


राजद ने भी इस बंद में साथ दिया

इतना ही नहीं, राजद कार्यकर्ताओं ने दरभंगा जंक्शन पर ‘नमो भारत’ ट्रेन को रोक दिया. इस पर राजद नेता प्रेमचंद्र उर्फ भोलू यादव ने कहा कि केंद्र सरकार चुनाव आयोग पर दबाव बनाकर पुनरीक्षण कार्य करवा रही है.
वहीं इस प्रदर्शन में जहानाबाद से राजद की छात्र इकाई ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर सैकड़ों कार्यकर्ता पहुंचे और ट्रेन को रोक दिया. राजद समर्थकों ने जहानाबाद में रेलवे ट्रैक के अलावा नेशनल हाईवे-83 को भी जाम कर दिया.

यह भी पढ़ें :पंजाब पुलिस ने नाकाम की टारगेट किलिंग की साजिश, लारेंस बिश्नोई गैंग का गुर्गा गिरफ्तार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button