
Kanwar Yatra 2025 : कांवड़ यात्रा 10 जुलाई से शुरु हो रही है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अपनी पहचान बताने वाले नियम को अनिवार्य कर दिया है. नियम के अनुसार कांवड़ यात्रा रूट पर खाने-पीने की दुकान लगाने वालों को नेम प्लेट लगाना जरुरी किया है. उस नेम प्लेट पर दुकानदार का पूरा नाम, पता और मोबाइल नंबर लिखा रहेगा.
भाजपा और आतंकियों में कोई अंतर नहीं
योगी सरकार के इस फैसले को सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा ने पूरी तरह से अनुचित कहा है. सपा विधायक ने कहा दुकानदारों से उनकी जाति और धर्म पूछना पूर्ण रुप से अनुचित है. भाजपा और आतंकवादियों में कोई अंतर नहीं है. दोनों ही धर्म पूछकर हमला करते हैं.
सपा नेता बकवास कर रहे
सपा विधायक की बातों का जवाब देते हुए प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि सपा नेता लगातार बकवास बयान दे रहे हैं. सपा विधायक कांवड़ यात्रियों की तुलना आतंकियों से कर रहे हैं. वह राज्य में शरिया कानून लागू कर तुष्टीकरण की राजनीति करना चाहते हैं. पाठक ने कहा कि हर खरीदार को यह पूरा हक है कि वह किस दुकानदार से सामान खरीद रहा है.
पिछले साल भी नियम हुआ था लागू
प्रदेश की योगी सरकार द्वारा पिछले साल इस नियम को लागू किया गया था. उस समय भी विपक्षियों द्वारा प्रदेश सरकार के इस नियम का जोरदार विरोध किया गया था. योगी सरकार ने पुनः ये नियम लागू कर दिया है. जिससे राज्य में राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है.
यह भी पढ़ें : सांसद पप्पू यादव ने EC के फैसले पर जताया विरोध, कहा BLO को गांव में न घुसने दें
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप