Other Statesबड़ी ख़बर

मुंबई-नागपुर हाईवे पर यात्रियों भरी बस और ईंट से भरी मेटाडोर की भीषण टक्कर, चार की मौत, कई घायल

Buldhana Road Accident : महाराष्ट्र के बुलढाणा में एक दर्दनाक घटना हुई है। बुलढाणा में मुंबई-नागपुर हाईवे पर एक बस और ईंट से भरी मेटोडोर के बीच जोरदार टक्कर हो गई है। टक्कर इतनी तेज थी कि बस और मेटोडोर के परखच्चे उड़ गए। साथ ही उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई जबकि दस से पन्द्रह लोग घायल बताए जा रहे हैं।

नांदुरा तहसील के आमसरी गांव के पास मुंबई से नागपुर जाने वाले हाईवे पर एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई है। ईंट से भरी मेटाडोर और मध्य प्रदेश परिवहन की एसटी बस की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में मेटाडोर में सवार तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि बस में सवार एक व्यक्ति की भी मौत हो गई। इसके अलावा एसटी बस के दस से पन्द्रह यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस को हादसे की सूचना दी

आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने पुलिस को इस हादसे की सूचना दी। स्थानीय लोगों कि मदद से घायलों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है जबकि कुछ को आगे के इलाज के लिए खामगांव अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है। इस हादसे के कारण मार्ग पर कुछ समय के लिए यातायात भी बाधित हुआ।

यह भी पढ़ें : करुण नायर और बुमराह की लड़ाई के बीच छा गए रोहित शर्मा, दिया ऐसा रिएक्शन की सोशल मीडिया पर हो रहे वायरल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button