Other Statesराजनीति

जम्मू-कश्मीर के CM उमर अब्दुल्ला बोले… यह वो विधानसभा नहीं है जिसके हम हकदार…

CM Omer Abdullah : जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आर्टिकल 370 को लेकर रार जारी है. विधानसभा में जब आर्किटल 370 के खिलाफ प्रस्ताव पास किया गया तो बीजेपी के नेताओं ने आपत्ति जताई. इसके बाद बीते दो दिनों से विधानसभा में वो सब हुआ जो नहीं होना चाहिए था. विधायक में खींचमखांच हुई. हाथापाई हुई. इन सबके बीच अब जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला का एक बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि यह वो विधानसभा नहीं है जिसके हम हकदार हैं, लेकिन यह विधानसभा वहां पहुंचने का जरिया है।

श्रीनगर में जम्मू-कश्मीर विधानसभा में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, “यह वो विधानसभा नहीं है जो हम चाहते हैं। मैं सत्ता के संदर्भ में बात कर रहा हूं। यह वो विधानसभा नहीं है जिसके हम हकदार हैं, लेकिन यह विधानसभा वहां पहुंचने का जरिया है। जम्मू-कश्मीर दोबारा एक पूर्ण राज्य बनें… प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर के लोगों से यह वादा किया है। उन्होंने बार-बार कहा है कि जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्ज़ा वापस मिलेगा.

विधानसभा में हुआ ये…

बता दें कि विधानसभा में कुपवाड़ा से पीडीपी विधायक ने आर्टिकल 370 की बहाली को लेकर बैनर दिखाया. इसके बाद बीजेपी विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया. खूब नारेबाजी की गई. विधायक एक दूसरे के साथ खींचतान करते नजर आए.

शुक्रवार को इस विवाद पर सूबे के सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि सूबे के विशेष दर्जे की बहाली को लेकर पारित इस प्रस्ताव ने दुनियाभर में बता दिया कि यहां के लोगों की क्या मांग है. धारा 370 हटाने की बात पर उन्होंने कहा कि हम कुछ नहीं भूले हैं. वो हमें मंजूर नहीं. हमें पता है कि ये चीजें किस तरह से विधानसभा के जरिए लाई जानी चाहिए.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर का विधानसभा सत्र शुरू होने के बाद से ही बीते पांच दिनों से धारा 370 को लेकर बवाल चल रहा है. विधायक लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. अनुच्छेद 370 के खिलाफ प्रस्ताव पास होने के बाद से बीजेपी विधायक विरोध जता रहे हैं.

यह भी पढ़ें : Punjab : लुधियाना में बोले CM मान… पंचायतें लोकतंत्र की नींव, ईमानदारी से निभाएं जिम्मेदारी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button