बड़ी ख़बरविदेश

israel – hamas : बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्ध खत्म करने को लेकर रखी शर्त, कहा – ‘कल समाप्त हो सकता है, लेकिन…’

israel – hamas : इजरायल ने याह्या सिनवार को ढेर कर दिया है। एक साल बाद इजरायल हमले का मास्टर माइंड मारा गया है। इसके बाद नेतन्याहू ने गाजा को संबोधित किया। नेतन्याहू ने कहा कि मगर यह शुरुआत जरूर है। गाजा के लोगों के लिए मेरा सीधा संदेश है कि युद्ध कल समाप्त हो सकता है, लेकिन यह तब ही समाप्त होगा।

नेतन्याहू ने कहा कि याह्या सिनवार मर चुका है। राफा में इजरायल के बहादुर सैनिकों ने उसे मार गिराया है। हालांकि यह गाजा में युद्ध का अंत नही हैं। मगर यह शुरुआत जरूर है। गाजा के लोगों के लिए मेरा सीधा संदेश है कि युद्ध कल समाप्त हो सकता है, लेकिन यह तब ही समाप्त होगा, जब हमास अपने हथियार डाले। इजरायली बंधकों को वापस करे।

नेतन्याहू ने कहा कि जो कोई भी हथियार समेत आत्मसमर्पण करेगा और बंधकों की वापसी में सहायता करेगा, उसे गाजा से सुरक्षित जाने की अनुमति दी जाएगी। फिर भी हमारा युद्ध अभी समाप्त नहीं हुआ है।

इजराइल सेना का बयान

इजरायल सेना ने कहा कि गाजा में आईडीएफ ने हमास के शीर्ष नेता सिनवार को मार डाला, जो पिछले साल इजरायल पर हुए हमले का मुख्य साजिशकर्ता था और जिसने इस युद्ध को जन्म दिया था। हालांकि इजरायली सेना का यह सिनवार को टारगेटेड हमला नहीं था।ऐसा प्रतीत होता है कि सैनिक युद्ध लड़ते हुए उसके पास से गुजरे थे। बाद में उन्हें पता चला कि मलबे में पड़ा शव उसी व्यक्ति का है, जिसका इजरायल एक वर्ष से अधिक समय से शिकार करना चाह रहा था।

जानकारी के लिए बता दें कि याह्या सिनवार को ढेर कर दिया है। इजराइल पर सात अक्टूबर को हमला हुआ था। उसका मास्टर माइंड बताया जा रहा है। इजरायल ने एक साल बाद मार गिराया है।

भगवान वाल्मीकि जी की शिक्षाओं पर चलकर ही जीवन को बना सकते हैं खुशहाल: हरभजन सिंह

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button