SCO Summit : विदेश मंत्री एस जयशंकर का पाकिस्तान दौरा, SCO समिट में लेंगे हिस्सा

SCO Summit : विदेश मंत्री एस जयशंकर पाकिस्तान जाएंगे। आज से शंघाई सहयोग संगठन समिट शुरू होगा। इस समिट में एस जयशंकर शामिल होंगे। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी को एससीओ समिट में शामिल होने का न्योता भेजा था। नौ साल से किसी विदेश मंत्री ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। 2015 की बता करें तो सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान का दौरा किया था। उस समय सुषमा स्वराज इस्लामाबाद गई थीं। अफगानिस्तान पर प्रेस कॉन्फ्रेंस होनी थी।
जानकारी के लिए बता दें कि एस जयशंकर 24 घंटे से भी कम वक्त पाकिस्तान में रहेंगे। एस जयशंकर का 15 और 16 अक्टूबर को पाकिस्तान में रहेंगे। एस जयशंकर ऐसे में वक्त में दौरा कर रहे हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध अच्छे नहीं हैं। लगातार भारत यह कहता आया है कि जब तक आतंकवाद खत्म नहीं होगा तब तक कोई बातचीत नहीं होगी। पाकिस्तान लगातार आतंकवाद को पालता है।
समिट में 8 सदस्य
अगर एससीओ समिट की बात करें तो 1996 में बैठक शंघाई में 8 सदस्य हैं। इसमें कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान,चीन, रूस, उज्बेकिस्तान, भारत और पाकिस्तान शामिल है। चार पर्यवेक्षक देश हैं। इसमें देश- ईरान, अफगानिस्तान, बेलारूस और मंगोलिया शामिल है। एशिया की बात करें तो 60 प्रतिशत से ज्यादा क्षेत्रफल है। दुनिया की जीडीपी की बात करें तो एक चौथाई हिस्सेदारी है। इसमें चार परमाणु शक्तियां हैं। भारत चीन,पाकिस्तान और रूस शामिल है।
एस जयशंकर ने कहा था कि किसी भी पड़ोसी की तरह भारत निश्चित रूप से पाकिस्तान के साथ अच्छे संबंध रखना चाहेगा. लेकिन सीमा पार आतंकवाद जारी रहने पर ऐसा नहीं हो सकता.’
CM मान ने हाई कोर्ट का किया धन्यवाद, पंचायत चुनाव में लोगों से मताधिकार का प्रयोग करने की अपील
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप