PM Modi to visit Laos : पीएम मोदी आसियान – भारत शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे लाओस

Share

PM Modi to visit Laos : पीएम मोदी लाओस पहुंच गए हैं। वह दो दिवसीय दौरे पर हैं। पीएम मोदी 21वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। पीएम मोदी की यात्रा काफी अहम मानी जा रही है। इस यात्रा से आसियान देशों के साथ और मजबूत रिश्ते होंगे। पीएम मोदी ने कहा कि नेताओं के साथ हमारी व्यापक रणनीतिक साझेदारी में प्रगति की समीक्षा करूंगा और हमारे सहयोग की भविष्य की दिशा तय करूंगा।

पीएम मोदी ने लाओस निकलने से पहले कहा था कि भारत इस साल एक्ट ईस्ट नीति का दशक पूरा कर रहा है। मैं आसियान नेताओं के साथ हमारी व्यापक रणनीतिक साझेदारी में प्रगति की समीक्षा करूंगा और हमारे सहयोग की भविष्य की दिशा तय करूंगा। पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए चुनौतियों पर विचार-विमर्श करने का अवसर प्रदान करेगा

भारत के लिए लाओस अहम

जानकारी के लिए बता दें कि पीएम मोदी लाओस पहुंच गए हैं। पीएम मोदी कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। वह 21 वें आसियान शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। इसके साथ ही 19वें पूर्वी एशिया सम्मेलन में हिस्सा लेंगे, वहीं आसियान देशों के सदस्यों के साथ बैठक होगी। इस दौरान वह बैठक को संबोधित भी करेंगे। अब जानते हैं कि लाओस अहम क्यों है? भारत और लाओस के बीच पुराने संबंध हैं। भारत ने कोरोना महामारी के दौरान लाओस की मदद की थी। 50 हजार कोवैक्सीन की डोज और दवाइयां भेजी थीं।

किसानों के खिलाफ दर्ज 25 FIR रद्द : कृषि और किसान कल्याण मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप