Iran Israel Crisis : ‘मिडिल ईस्ट में भड़की आग…’, इजरायल – ईरान पर बोले UN महासचिव एंटोनियो गुटेरेस

Iran Israel Crisis : संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने इजरायल पर ईरान के मिसाइल हमले को लेकर बात की। उन्होंने हमले की निंदा की है। मिडिल ईस्ट में युद्ध की आहट देखी जा सकती है। इसी कड़ी में गुटेरेस ने कहा कि लेबनान में भयावह स्थिति के बारे में जानकारी दी थी. तब से हालात बद से बदतर होते चले गए हैं। जैसा कि मैंने पिछले सप्ताह परिषद को बताया था।
गुटेरेस ने कहा कि जैसा कि मैंने अप्रैल 2024 में ईरानी हमले के संबंध में कहा था, वही मैं अब कह रहा हूं. मैं फिर से इजरायल पर ईरान की ओर से किए गए बड़े पैमाने पर मिसाइल हमले की कड़ी निंदा करता हूं. ये हमले विडंबनापूर्ण रूप से फिलिस्तीनी लोगों की पीड़ा को कम करने के लिए कुछ भी नहीं करते हैं। मध्य पूर्व में भड़की आग तेजी से नरक बनती जा रही है. ठीक एक सप्ताह पहले, मैंने सुरक्षा परिषद को लेबनान में भयावह स्थिति के बारे में जानकारी दी थी।
‘क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान…’
गुटेरेस ने कहा कि तब से हालात बद से बदतर होते चले गए हैं। जैसा कि मैंने पिछले सप्ताह परिषद को बताया था, मैंने पहले भी इस बात पर जोर दिया कि लेबनान की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान किया जाना चाहिए और लेबनानी राज्य को भी पूरे लेबनान में हथियारों पर पूर्ण नियंत्रण रखना चाहिए। मध्य पूर्व के हालात में नाटकीय वृद्धि देखी गई है. यह इतनी नाटकीय है
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप