PM मोदी ने शतरंज ओलंपियाड विजेता टीम से की मुलाकात, दी बधाई

PM Modi

PM Modi

Share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में अपने आवास पर शतरंज ओलंपियाड विजेता टीम से मुलाकात की।

शतरंज ओलंपियाड 2024 के स्वर्ण पदक विजेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए 7 लोक कल्याण मार्ग के लिए रवाना हुए।

बता दें भारत ने रविवार को इतिहास रचा था, पुरुष और महिला टीमों ने बुडापेस्ट में आयोजित 45वें शतरंज ओलंपियाड में अंतिम दौर में अपने-अपने प्रतिद्वंद्वियों को हराकर इस प्रतियोगिता में पहली बार गोल्ड मेडल जीता था। ग्रैंडमास्टर डी गुकेश, अर्जुन एरिगेसी और आर प्रगनानंद ने स्लोवेनिया के खिलाफ 11वें दौर में अपने-अपने मैच जीते थे। वहीं, महिला वर्ग में डी हरिका, दिव्या देशमुख और वंतिका अग्रवाल की जीत ने देश के लिए गोल्ड सुनिश्चित किया था।

ये भी पढ़ें: कानपुर टेस्ट में केएल राहुल की जगह सरफराज खान को मिल सकता मौका

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप