कानपुर टेस्ट में केएल राहुल की जगह सरफराज खान को मिल सकता मौका

KL Rahul - Sarfaraz Khan

KL Rahul - Sarfaraz Khan

Share

IND vs BAN 2nd Test : टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। चेन्नई में बांग्लादेश को 280 रन से हराया था। अब रोहित एंड कंपनी की नजर दूसरे टेस्ट मैच पर है। कानपुर के ग्रीनपार्क में खेले जाने वाले इस मुकाबले में टीम इंडिया का पलड़ा भारी है। दूसरे मैच की प्लेइंग इलेवन में कप्तान रोहित शर्मा एक बदलाव कर सकते हैं। रोहित केएल राहुल की जगह युवा बल्लेबाज सरफारज खान को मौका दे सकते हैं।

27 सितंबर से होने वाले इस मैच से पहले भारत के 3 खिलाड़ी नेट में पसीना बहाते नजर आए है। टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और ओपनर यशस्वी जायसवाल सबसे पहले प्रैक्टिस के लिए पहुंचे। इन दोनों के साथ सरफराज खान भी प्रैक्टिस के लिए आए थे। उन्हें प्रैक्टिस करता देख ये कयास लगाए जा रहे हैं कि कानपुर टेस्ट से केएल राहुल को बाहर कर दिया जाएगा, उनकी जगह सरफराज को मौका मिलेगा।

चेन्नई में खामोश रहा केएल राहुल का बल्ला

केएल राहुल चेन्नई टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे, उन्होंने पहली पारी में महज 16 रन बनाए थे। वहीं दूसरी पारी में ज्यादा खेलने मौका नहीं मिल सका था क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा ने 287 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी थी। इसलिए राहुल 19 गेंद में 22 रन बनाकर नाबाद लौटे थे। ऐसे में उन्हें कानपुर टेस्ट से ड्रॉप करके सरफराज खान को मौका देने की बात चल रही है। हालांकि, ऐसा होना मुश्किल लगता है, क्योंकि ईरानी कप के लिए रेस्ट ऑफ इंडिया टीम के स्क्वॉड में सरफराज का नाम शामिल है।

ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में सरफराज खान मुंबई के खिलाफ खेलते हुए नजर आ सकते हैं। हालांकि, बीसीसीआई ने कानपुर टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान नहीं किया है। बोर्ड ने इतना जरूर कहा है कि टीम इंडिया के साथ मौजूद खिलाड़ी कानपुर टेस्ट के अगर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे तो उन्हें ईरानी कप के लिए जाना होगा। बता दें सरफराज के साथ विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल और तेज गेंदबाज यश दयाल को भी रेस्ट ऑफ इंडिया के स्क्वॉड में रखा गया है।

ये भी पढ़ें: ‘पहली नजर में गड़बड़ी नजर आ रही है…’, बदलापुर एनकाउंटर पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने उठाए सवाल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *