
क्या आप भी रिलायंस जियो की prepaid sim use करते है. आप को जान कर खुशी होगी की Reliance Jio आप के लिए एक अच्छा Plan ले कर आइ है. ये प्लान उन लोगो के लिए फायदेमंद है जो अलग-अलग OTT Platform के सब्सक्रिप्शन खरीदते हैं आइए जानते हैं इस नए प्लान के बारे में।
Jio 448 Plan
448 रुपये वाले इस प्लान में हर रोज आपको 2 GB high-static data, Unlimited voice calling और हर दिन 100 SMS दिए जाएंगे. और Benefits की बात करें तो जियो टीवी premium के अलावा इस प्लान में ZEE5, SonyLIV, Discovery Plus, Lionsgate Play, Kanchha Lannka, SunNXT, Hoichoi, Planet Marathi, FanCode और Chaupal जैसे OTT Apps का फायदा मिलेगा।
Plan Validity
448 रुपये वाले इस Reliance Jio Plan के साथ 28 दिनों की Validity दी जाएगी, Reliance Jio के पास और भी काफी Plane शामिल है. हर रोज 2 जीबी हाई-स्पीड डेटा के हिसाब से इस प्लान में कुल 56 जीबी हाई स्पीड डेटा मिलेगा. रिलायंस जियो के पास ऐसे भी कई प्लान्स हैं जो Netflix Subscription के साथ आते हैं.
ये भी पढे़ं- Vivo : Vivo T3 Pro 5G फोन हुआ लॉन्च, फोन में शानदार फीचर्स और…
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप