Punjabराजनीतिराष्ट्रीय

Chandigarh : CM भगवंत मान से मिले मोहिंदर भगत, ली विधायक पद की शपथ

Mohinder Bhagat meets CM Mann : जालंधर पश्चिम से विधानसभा उपचुनाव जीतने के बाद बुधवार को आम आदमी पार्टी के विधायक मोहिंदर भगत ने पंजाब के CM भगवंत मान से मुलाकात की. इस दौरान सीएम मान ने उनका मुंह मीठा करवाया. बता दें कि यह मुलाकात चंडीगढ़ में हुई. मोहिंदर भगत विधायक पद की शपथ लेने से पहले सीएम मान से मिलने पहुंचे. भगत परिवार सहित चंडीगढ़ पहुंचे हैं.

मोहिंदर की उपचुनावों में जीत पर आम आदमी पार्टी में खुशी की लहर थी. प्रचार के दौरान सीएम मान ने जनता से कहा था कि आप मोहिंदर को चुनाव जिताइए. मंत्री बनाने की सीढ़ियां मैं चढ़ाऊंगा. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि मोहिंदर भगत को प्रदेश सरकार में कोई मंत्री पद मिल सकता है.

बता दें कि विधायक बनने के बाद मोहिंदर भगत की सीएम मान से यह पहली मुलाकात है. मोहिंदर भगत 37325 वोटों के बड़े अंतर से चुनाव जीते थे. उन्हें 58 प्रतिशत मत मिले थे. उनकी इस जीत ने आम आदमी पार्टी में उत्साह को दोगुना कर दिया था. भगत ने भी इस जीत का श्रेय सीएम मान द्वारा जनहित में किए जा रहे कार्यो को दिया था. उन्होंने कहा था पंजाब की जनता सीएम मान से प्यार करती है और उन पर भरोसा करती है.

रिपोर्ट : अमित कुमार, संवाददाता, चंडीगढ़

यह भी पढ़ें : CM नीतीश ने निर्माण कार्यों का लिया जायजा, बोले… ‘तेजी से करें पूर्ण, जिससे लोगों को जल्द मिले लाभ’

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button