बड़ी ख़बरराजनीतिराष्ट्रीयविदेश

PM Modi in Moscow : गार्ड ऑफ ऑनर, भजन की धुन और हिंदी गाने… शानदार अंदाज में PM मोदी का स्वागत

PM Modi in Moscow : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस की राजधानी मॉस्को पहुंचे हैं. यहां उन्हें एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. बता दें कि पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन के बीच द्विपक्षीय बैठक होनी है. इस बैठक में कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर हो सकते हैं. अपने इस दो दिवसीय दौरे के बाद पीएम मोदी ऑस्ट्रिया के लिए रवाना हो जाएंगे. बता दें कि 40 साल में ऑस्ट्रिया में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली यात्रा है.

कार्लटन होटल पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

https://twitter.com/AHindinews/status/1810293551802245194
https://twitter.com/AHindinews/status/1810285145146147299

मॉस्को पहुंचने के बाद पीएम मोदी का स्वागत ढोल नगाड़ों के साथ किया जाएगा. वहीं भजन की धुन पर थिरकते विदेशी भी पीएम मोदी के स्वागत को आतुर नजर आए. वहीं हिंदी गानों पर थिरकते रूसी लोगों ने भी पीएम मोदी का स्वागत किया.

https://twitter.com/AHindinews/status/1810286274781004108
https://twitter.com/AHindinews/status/1810289824110362761

रूस की यात्रा से पहले पीएम मोदी ने कहा था कि दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी पिछले 10 वर्षों में और बढ़ी है. इसमें ऊर्जा, सुरक्षा, व्यापार, निवेश, स्वास्थ्य, शिक्षा, संस्कृति, पर्यटन और लोगों से लोगों का संपर्क आदि क्षेत्र शामिल हैं.

बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन की मुलाकात 16 सिंतबर 2022 को हुई थी. उस वक्त वे उज्बेकिस्तान के समरकंद में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शिखर सम्मेलन में मिले थे.

अपने दौरे को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि मैं और मेरे दोस्त पुतिन द्विपक्षीय सहयोग के सभी पहलुओं की समीक्षा करने और विभिन्न क्षेत्रीय एवं वैश्विक मामलों पर दृष्टिकोण साझा करने को लेकर आशान्वित हैं.

यह भी पढ़ें : Jammu : सेना के वाहन पर आतंकी हमला, मुठभेड़ जारी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button