Chhattisgarhबड़ी ख़बर

Chhattisgarh : नारायणपुर में सुरक्षा बलों ने 5 नक्सलियों को किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। सुरक्षा बलों को आता देख नक्सलियों ने गोली बारी शुरू कर दी। इस गोलीबारी में 5 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। साथ ही कुछ नक्सली घायल बताए जा रहे हैं। दरअसल सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है।

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों 5 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। इस क्षेत्र सुरक्षा बलों को नक्सलियों के होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद सुरक्षा बलों की टीम पहुंची। नक्सलियों की तरफ से गोली बारी शुरू हो गई। इस गोलीबारी का सुरक्षा बलों ने भी जवाब दिया। जिसके बाद 5 नक्सलियों को गोली बारी में मारे जाने की खबर आ रही है। पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। नक्सलियों ने अस्थाई कैंप बनाए थे। नक्सलियों के कैंप से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए।  

ये भी पढ़ें : Sawan 2024: सावन में इस दिन बाबा विश्वनाथ को स्पर्श नहीं कर सकेंगे श्रद्धालु, सिर्फ होंगे झांकी दर्शन

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button